विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

उतरा बुर्का, निकली शराब! बिहार के कटिहार में पुलिस भी रह गई हैरान

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी करते हुए महिला का पकड़ा जाना शर्मनाक है. पुलिस के हत्थे चढ़ने के डर से उसने खुद को बुर्के में छिपाया हुआ था, ताकि किसी को उस पर शक न हो.

उतरा बुर्का, निकली शराब! बिहार के कटिहार में पुलिस भी रह गई हैरान
कटिहार में शराब तस्करी करती हुई पकड़ी गई महिला.
कटिहार:

शराब के लिए कुछ भी करेंगे! ड्राई स्टेट बिहार में शराब तस्करों (Bihar Liquor Smuggling) की ढंग भी निराले हैं. कभी तेल के टैंकर, तो कभी लग्जरी गाड़ियां शराब उगल रही हैं. अब इससे भी ऊपर का एक नया मामला सामने आया है. शराब तस्करी के लिए एक महिला ने बुर्के का नायाब तरीका ढूंढ निकाला.

बुर्के की आड़ में कर रही थी शराब तस्करी

कटिहार में उत्पाद विभाग ने बुर्के में शराब तस्करी कर रही महिला को पकड़ा. कटिहार में महिला शराब तस्कर के तरीके को देखकर सभी दंग रह गए. पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर में संध्या देवी नाम की महिला ट्रेन में बुर्का पहनकर यात्रा कर रही थी.उत्पाद विभाग को किसी ने खबर कर दी कि महिला तस्कर नौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ आ रही है. मनिया स्टेशन के पास महिला कॉन्स्टेबल ने जब महिला तस्कर से बुर्का उतारने को कहा तो वह सकपका गई.

टेप से बांधे थे शराब के टेट्रा पैक

पुलिस की सख्ती के बाद महिला ने बुर्का उतारा तो पुलिस भी दंग रह गई. महिला ने साड़ी के ऊपर शराब के टेट्रा पैक टेप से बांधे हुए थे. इसके बाद ऊपर से बुर्का पहन लिया था. पूछताछ में महिला ने अपना नाम संध्या और गांव माझेली बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी कैसे?

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का बेचा जाना अपने आप में शर्मनाक है. ये कानून-व्यवस्था पर भी किसी तमाचे से कम नहीं है. बिहार में लंबे समय से शराब पर बैन है. इसके बाद भी आये दिन शराब से मौतों के मामले सामने आते हैं. अब एक महिला शराब तस्करी करते हुए पकड़ी गई है, वो भी बु्र्के की आड़ में, ताकि उसे कोई पकड़ न ले. लेकिन अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है. कटिहार पुलिस मने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com