विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2018

बिहार : कई मामलों में वांछित माओवादी मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार

पुलिस ने एसएसबी की 32वीं बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान में मदन भगत नामक माओवादी को गिरफ्तार किया

बिहार : कई मामलों में वांछित माओवादी मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
  • भगत पर कई माओवादी हमलों में शामिल होने का आरोप
  • लगभग आधा दर्जन मामलों में वांछित था
  • मुजफ्फरपुर के साहबगंज से किया गया गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ एक संयुक्त अभियान में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एक सदस्य को धरदबोचा.

वरिष्ठ अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि मुजफ्फरपुर के साहबगंज से एसएसबी की 32वीं बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान में मदन भगत नामक एक माओवादी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि भगत पर कई माओवादी हमलों में शामिल होने का आरोप है. वह लगभग आधा दर्जन मामलों में वांछित था.

VIDEO : माओवादियों का आखिरी गढ़ सुकमा

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com