विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

पश्चिम बंगाल: माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित व्यक्ति बीरभूम में गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामपुरहाट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीमान मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उस घर को घेर लिया जहां वह छिपा हुआ था और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पश्चिम बंगाल: माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित व्यक्ति बीरभूम में गिरफ्तार
रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. (प्रतीकात्मक)
सूरी (प. बंगाल) :

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बबन सूत्रधर (48) राजद्रोह और आतंकवाद समेत अन्य मामलों में वांछित था. उसे सुबह मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. वह पिछले एक दशक से भी अधिक समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बबन एक दशक से अधिक समय से फरार था और हाल ही में अपने गांव लौटा है.

अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामपुरहाट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीमान मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उस घर को घेर लिया जहां वह छिपा हुआ था और उसे गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से कुछ हथियार भी जब्त किये गये. रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :

* बिहार : सीतामढ़ी में पुलिस ने महिला पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे, VIDEO देख फूटा लोगों का गुस्सा
* वाराणसी पुलिस ने आईआईटी छात्रा से गैंगरेप मामले में तीन को किया गिरफ्तार
* राम मंदिर निर्माण के लिए दान के नाम पर QR कोड के जरिए ठगी, VHP ने किया सावधान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com