जिला मुख्यालय में बुधवार की देर शाम एक महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में की गई है, जो 112 पुलिस टीम के कंट्रोल रूम में कार्यरत थी. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मृतका के पति सुमन कुमार भी बिहार पुलिस में ही सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वे गया जिला के रहने वाले हैं.
जानकारी अनुसार नगर थाना परिसर स्थित वायरलेस भवन में संचालित कंट्रोल रूम में ही बुधवार की देर शाम महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने तत्काल महिला सिपाही को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पाकर एसपी विनय तिवारी, मुख्यालय DSP अमित कुमार, सदर DSP संजय कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी व कई पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में सदर DSP ने बताया कि महिला सिपाही के खुदकुशी किए जाने की जानकारी है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ें -
-- महाराष्ट्र: पुणे में आज से RSS की तीन दिन की अहम बैठक, मोहन भागवत और जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
-- पीएम मोदी ने देश को वैश्विक मंच पर ‘शक्ति केंद्र' के रूप में स्थापित किया : जनरल वीके सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं