
- चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
- उन्होंने बिहार के समग्र विकास का सपना साकार करने के लिए खुद को पूरी तरह प्रतिबद्ध बताया.
- चिराग ने आगामी बिहार चुनाव को रामविलास पासवान के संकल्प को पूरा करने और बिहार को नई दिशा देने का अवसर बताया.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता और दल के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वह उनके दिखाए मार्ग और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के विजन को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. चिराग पासवान ने ‘एक्स' पर श्रद्धांजलि संदेश में लिखा, ‘‘पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं.
आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ LJP(R) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा। लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है : @iChiragPaswan pic.twitter.com/dIeo6N23zF
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) October 8, 2025
उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना रामविलास पासवान ने देखा था, उसे अब धरातल पर उतारने का समय आ गया है. चिराग ने कहा, “आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है.''
चिराग ने लिखा, ‘‘बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है और आगामी चुनाव उनके पिता के संकल्प को पूरा करने का अवसर है. यह बिहार को नयी दिशा देने और हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है.''
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी आगामी चुनाव में मिलकर रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने अपने संदेश के अंत में लिखा, ‘‘पापा, आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं