विज्ञापन

ओवैसी ने सीमांचल में तेजस्वी यादव से छीन ली चॉकलेट, इतनी सीटों पर जीत के करीब AIMIM

Bihar Election Result AIMIM: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का सीमांचल में प्रदर्शन काफी अच्छा दिख रहा है, AIMIM कुल 6 सीटों पर आगे चल रही है वोटों का अंतर काफी ज्यादा है.

ओवैसी ने सीमांचल में तेजस्वी यादव से छीन ली चॉकलेट, इतनी सीटों पर जीत के करीब AIMIM
Bihar Election Result

बिहार चुनाव में एनडीए ने बड़ा खेल कर दिया है, एनडीए को इस बार 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं महागठबंधन को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी सीमांचल में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. यहां की कुल 24 सीटों में से 6 सीटों पर AIMIM आगे चल रही है और जीत के करीब है, वहीं बाकी कुछ सीटों पर भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब वाकई लग रहा है कि उन्होंने भी तेजस्वी की चॉकलेट छीन ली है. 

ओवैसी ने कही थी चॉकलेट छीनने की बात

दरअसल ओवैसी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि जब हम सीमांचल में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे तो कोई ये न बोले कि मम्मी-मम्मी हमसे चॉकलेट छीन ली. उनका सीधा इशारा तेजस्वी यादव की तरफ था. ओवैसी ने पहले ही ये संकेत दे दिए थे कि सीमांचल में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. उन्होंने कहा था कि बिहार में उनकी पार्टी ने महागठबंधन से सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन आरजेडी ने साफ इनकार कर दिया. अब ओवैसी की पार्टी इन्हीं 6 सीटों पर आगे चल रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले चुनाव में भी जीती थीं पांच सीटें

बता दें कि पिछले यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने पांच सीटों पर कब्जा किया था, ये सभी सीटें सीमांचल की थीं. महागठबंधन से बात नहीं बनने के बाद AIMIM के तमाम उम्मीदवारों ने सीमांचल में जमकर प्रचार किया था और पूरा जोर लगा दिया था. यही वजह है कि जोकिहाट, अमोर, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, बैसी और कोचाधामन से AIMIM के उम्मीदवार हजारों वोटों से आगे चल रहे हैं और जीत के बेहद करीब हैं. 

सीमांचल में एनडीए का परचम

एनडीए ने बिहार के सभी रीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. सीमांचल की बात करें तो यहां ओवैसी की पार्टी के अलावा एनडीए कम से कम 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. सीमांचल में इस बार एनडीए के खाते में पांच से छ: सीटों का इजाफा हो सकता है. सीमांचल के अलावा बाकी रीजन में भी एनडीए को जमकर फायदा मिल रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com