विज्ञापन

Bihar Election Result: बिहार में इन 12 सीटों पर हुई फ्रेंडली फाइट, जानें कहां किसको मिली जीत

Bihar Election Result 2025: बिहार में इस बार एनडीए के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट हुए और एक महागठबंधन बनाया, हालांकि 12 सीटों पर आपसी टकराव जारी रहा और बात नहीं बनी.

Bihar Election Result: बिहार में इन 12 सीटों पर हुई फ्रेंडली फाइट, जानें कहां किसको मिली जीत
Bihar Election Results Live: महागठबंधन में आपसी लड़ाई

Bihar Election Result 2025: बिहार में इस बार कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी और लेफ्ट एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे, जिसे महागठबंधन का नाम दिया गया था. हालांकि सभी सीटों पर ये दोस्ती बरकरार नहीं रह पाई थी और प्रदेश की 12 सीटों पर महागठबंधन के ही उम्मीदवार आपस में चुनाव लड़े, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और फायदा एनडीए को मिल गया. आइए आपको बताते हैं कि इस फ्रेंडली फाइट वाली सीटों पर किसको जीत मिली और कौन हारा.

किन सीटों पर हुई दोस्ताना लड़ाई?

  1. वैशाली: कांग्रेस के संजीव सिंह Vs RJD के अजय कुमार कुशवाहा - यहां महागठबंधन की आपसी लड़ाई में जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल ने 32 हजार से ज्यादा वोटों से बाजी मार ली.
  2. बिहार शरीफ: कांग्रेस के उमैर खान Vs सीपीआई के शिव कुमार यादव - यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार ने 29 हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस उम्मीदवार उमैर खान को हराया.
  3. बछवाड़ा: सीपीआई के अवदेश कुमार राय Vs कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीब दास  - बछवाड़ा में कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीब दास और सीपीआई के अवदेश कुमार राय आपस में भिड़ गए, जिससे वोट विभाजन की वजह से बीजेपी के सुरेंद्र मेहता को फायदा हो गया और वो 15 हजार से जीत गए.
  4. राजापाकर: सीपीआई के मोहित पासवान Vs कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी - राजापाकर में जेडीयू के महेंद्र राम ने कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी को हरा दिया. सीपीआई के मोहित पासवान तीसरे नंबर पर रहे.
  5. बेलदौर: कांग्रेस के मिथिलेश कुमार निषाद Vs IIP की तनीषा भारती - बेलदौर में जेडीयू प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल ने कांग्रेस के मिथिलेश कुमार निषाद को 35 हजार से ज्यादा मतों से हराया.
  6. चैनपुर: VIP के बाल गोविन्द बिंद Vs RJD के ब्रिज किशोर बिंद - चैनपुर में जेडीयू के जमा खान ने आरजेडी के बृजकिशोर बिंद को 8362 वोटों से हराया.
  7. कहलगांव: कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा Vs RJD के रजनीश भारती - कहलगांव में RJD के रजनीश भारती जेडीयू के शुभानंद मुकेश से 50 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए.
  8. सुल्तानगंज: RJD के चंदन कुमार Vs कांग्रेस के ललन कुमार - सुल्तानगंज में जेडीयू के ललित नारायण मंडल ने आरजेडी के चंदन कुमार को 31 हजार वोटों से हराया.
  9. सिकंदरा: RJD के उदय नारायण Vs कांग्रेस के विनोद कुमार चौधरी - सिकंदरा में RJD के उदय नारायण चौधरी को हम पार्टी के उम्मीदवार प्रफुल कुमार मांझी से 23 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
  10. नरकटियागंज: RJD के दीपक यादव Vs कांग्रेस के शाश्वत केदार - नरकटियागंज में बीजेपी के संजय कुमार पांडे ने आरजेडी के दीपक यादव को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
  11. करगहर: सीपीआई के महेंद्र प्रसाद गुप्ता Vs कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा - करगहर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी बशिष्ठ सिंह की जीत हुई. यहां उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को हराया. यहां कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे.
  12. गौरा बौराम: VIP के संतोष सहनी Vs RJD के अफजल अली खान - गौरा बौराम में बीजेपी के सुजीत कुमार ने आरजेडी के अफजल अली खान को 5 हजार वोटों से हराया. हालांकि वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपने भाई और उम्मीदवार संतोष सहनी को चुनाव मैदान से वापस ले लिया था. उन्होंने यहां 393 वोट हासिल किए.

चुनाव में रहा कंफ्यूजन

बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में सभी एक दूसरे के उम्मीदवारों का समर्थन करते दिखे. हालांकि इन 12 सीटों पर कार्यकर्ता और वोटर भी काफी कंफ्यूज हो गए, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि आखिर किस उम्मीदवार का समर्थन करना और किसे वोट डालना है. कुल मिलाकर इन सीटों पर आपसी कलह ने महागठबंधन का पूरा खेल ही बिगाड़ दिया. एक ही सीट पर ज्यादा दलों की उम्मीदवारी का झगड़ा नहीं सुलझ पाया, जिसके चलते बिहार में ये फ्रेंडली फाइट देखने के लिए मिली. 

कुछ सीटों पर बन गई थी बात

महागठबंधन की ये दोस्ताना लड़ाई पहले कई सीटों पर थी, लेकिन नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक कुछ नेताओं को मना लिया गया. बाबूबरही सीट पर वीआईपी उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, वहीं वारसलीगंज और लालगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके अलावा प्राणपुर सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार को मना लिया गया और उसने नाम वापस ले लिया. कुल मिलाकर इन सीटों पर आया संकट किसी तरह टाल दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com