विज्ञापन
3 hours ago
पटना:

बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी हलचल तेज है. पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. सीट बंटवारे पर अंतिम मंथन चल रहा है. इस बीच नाटकीय घटनाक्रम भी सामने आ रहे हैं. सुबह चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर से गठबंधन का इशारा किया, तो दोपहर बाद धर्मेंद्र प्रधान उनसे मुलाकात करने पहुंचे. महागठबंधन के खेमे में भी पेंच फंसा दिखाई दे रहा है. खबर आई कि सीपीआई माले ने आरजेडी के सीट बंटवारे के ऑफर को ठुकरा दिया है. इस बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने साफ कर दिया कि वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपनी दो फेवरिट सीटें भी गिनवा दीं. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी गिरिराज सिंह से मुलाकात की, तो एक नई अटकल शुरू हो गई. तो बिहार में सियासी माहौल हर पल पक रहा है. जानिए बिहार चुनाव का हर अपडेट.. 

LIVE UPDATES

एनडीए नेताओं का लालू प्रसाद यादव के पोस्ट पर पलटवार, कहा-हार के डर से बौखलाए

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया पोस्ट 'छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह' पर एनडीए नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है. नेताओं ने कहा कि लालू हार के डर से बौखला गए हैं. बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव कितना भी कोशिश कर लें, बिहार की जनता एनडीए के साथ है. 14 नवंबर को परिणाम आएगा, जो बच्चों का दिन (बाल दिवस) भी है. उस दिन लालू यादव को पता चल जाएगा कि बच्चा, बच्चा ही रहता है. 

बिहार चुनाव के लिए मैथिली का मैसेज क्लियर, मन में हैं 2 सीटें

चिराग पासवान से मिलेंगे धर्मेंद्र प्रधान, सीट बंटवारे पर सहमति बनाने के प्रयास जारी

मुकाबला बिहार 2025 : चिराग पासवान की पार्टी ने जारी किया पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सभी दलों की तरफ से पूरी ताकत लगाई जा रही है.  इस बीच चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है.  

मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर क्या कहा?

बिहार चुनाव 2025: आपके विधानसभा में वोटिंग कब, यहां चेक करें

 बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कुल 243 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीट के लिए मतदान होगा. बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस तारीख से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा. यहां जानिए कब है आपके विधानसभा सीट पर मतदान

क्या मैथिली ठाकुर बीजेपी की टिकट पर ठोकेंगी ताल?

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से मुलाकात के बाद लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. यहां नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति देने आईं मैथिली ने कहा कि उनका उनके गृह क्षेत्र से अलग ही जुड़ाव है और अगर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वहां से करेंगी तो वह बहुत कुछ सीख सकेंगी. 

मैथिली ने पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. इसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

‘छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह’ बिहार चुनाव की घोषणा के बाद लालू प्रसाद यादव ने कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार की विदाई तय है.बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनावी तैयारियों के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से डबल इंजन सरकार की विदाई तय है.

लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह." इस पोस्ट के जरिए उन्होंने संकेत दिया कि बिहार से एनडीए की विदाई तय है. यह पहली बार नहीं है जब लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. वह अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सरकार पर कटाक्ष करते रहते हैं.

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने वाला नहीं चाहिए...सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला

बिहार की राजनीति में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के चेहरे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार को अब “अचेत अवस्था” वाले मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि एक “जागरूक, ऊर्जावान और निर्भीक” नेता की ज़रूरत है जो राज्य की तक़दीर बदल सके. यहां पढ़ें पूरी खबर

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com