विज्ञापन

हाईवे जाम, गाड़ियां फूंकी... बिहार के मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या के बाद भारी बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से क्राइम की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने भारी बवाल काटा.

हाईवे जाम, गाड़ियां फूंकी... बिहार के मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या के बाद भारी बवाल
कारोबारी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ियां फूंकी.
  • मुजफ्फरपुर के मझौलिया चौक के पास कबाड़ी कारोबारी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • हत्या के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और घटनास्थल पर हड़कंप मच गया.
  • मृतक के समर्थकों ने NH 28 मुख्य मार्ग पर शव रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर (बिहार):

बीते कुछ हफ्तों से अपराध को लेकर सुर्खियों में रहे बिहार में कुछ दिनों से क्राइम पर कंट्रोल होता नजर आ रहा था. लेकिन बुधवार शाम बिहार से फिर एक कारोबारी की हत्या की खबर सामने आई. यह मामला उत्तर बिहार की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फरपुर से सामने आई. जहां कबाड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास अपराधियों ने कबाड़ी कारोबारी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी.

कारोबारी की हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़

इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस के साथ-साथ SDPO टाउन 2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया.

एनएच 28 जाम करते आक्रोशित लोग.

एनएच 28 जाम करते आक्रोशित लोग.


लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग मृतक कबाड़ी कारोबारी गुलाब के शव को मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग के NH 28 पर रख कर जमकर हंगामा करने लगे.

आरोपियों के घर पर लगी गाड़ियां फूंकी

पुलिस आक्रोशित लोगों को सड़क जाम करने से मना कर रही थी. इसी बीच आक्रोशित लोग आरोपी के घर पर पहुंच गए और उसके दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. जिसके बाद आग देखते ही देखते आरोपी के घर में जा पहुंची. जिसके बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई.

आरोपियों के घर के बाहर खड़ी कार फूंकी.

आरोपियों के घर के बाहर खड़ी कार फूंकी.


जिसके बाद मौके पर सिटी एसपी कोटा किरण अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है. फिलहाल मामले को अभी तक शांत नहीं कराया जा सका है.

यह भी पढ़ें - रक्तरंजित बिहार... 14 दिन में 28 मर्डर, पुलिस कर रही बारिश का इंतजार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com