बिहार में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमितों के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की. बीते 24 घंटे में राज्य में 68 नए संक्रमित मिले हैं. इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 653 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर वो प्रवासी हैं जो पिछले कुछ दिनों से राज्य में लौट रहे हैं. राहत की बात यह है कि बिहार में अब तक 354 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
वहीं पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में रविवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय यह व्यक्ति पटना जिले में बाढ़ स्थित बेलची इलाके का निवासी था.
कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उसे पृथक-वास में रखा गया था. कुमार ने ट्वीट किया, 'यह फेफड़े के रोग के आखिरी चरण का मामला था, रोगी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.' रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
उधर, कोरोनावायरस (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.
राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक हो को चुके हैं. रिकवरी रेट सुधरकर 30.75 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई तक लागू रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं