विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2020

Coronavirus: बिहार में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 365 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत

बिहार में कोरोनावायरस (Bihar Coronavirus Report) से पिछले 24 घंटों में चार और लोगों की मौत के साथ अब तक प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62 हो गई है.

Coronavirus: बिहार में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 365 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,224 हो गई है. (फाइल फोटो)
  • बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना केस
  • राज्य में सामने आए 365 नए मामले
  • कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 9,224
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में कोरोनावायरस (Bihar Coronavirus Report) से पिछले 24 घंटों में चार और लोगों की मौत के साथ अब तक प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62 हो गई है. वहीं 365 नये मामले सामने आने के साथ बिहार में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 (COVID-19) से गत 24 घंटों में अरवल, नवादा, पटना एवं रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक जिन 62 लोगों की मौत हुई है, उनमें से पटना में 6, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मौत शामिल है.

बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 365 नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई. बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए कुल 9,224 मामलों में से पटना के 587, भागलपुर के 480, मधुबनी के 441, सिवान के 404, बेगूसराय के 398, मुंगेर के 340, रोहतास एवं समस्तीपुर के 322-322, खगड़िया एवं कटिहार के 298-298, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर के 290-290, दरभंगा के 286, नवादा के 257, गोपालगंज के 249, जहानाबाद के 246, सुपौल के 235, बांका के 227, बक्सर के 226, भोजपुर के 219, नालंदा के 217, औरंगाबाद के 210, सारण के 207, गया के 199, मधेपुरा के 187, पूर्वी चंपारण के 177, कैमूर के 168, सहरसा के 164, पश्चिम चंपारण के 161, किशनगंज के 158, वैशाली के 157, शेखपुरा के 146, सीतामढ़ी के 132, लखीसराय के 127, अररिया के 126, अरवल के 104, शिवहर के 81 तथा जमुई जिले के 77 मामले शामिल हैं. बिहार में अबतक 2,05,832 नमूनों की जांच की गई है और अबतक 7,156 मरीज ठीक हो चुके हैं.

VIDEO: घर लौटे श्रमिकों की बदहाली की तस्वीर उनकी घर वापसी की तस्वीरों से अलग नहीं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com