बिहार में विधानसभा चुनाव को अभी बहुत वक्त है लेकिन राजनीति (Bihar Politics) अभी से शुरू हो चुकी है. लालू यादव के बयान से बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा है कि उनके दरवाजे नीतीश कुमार (Nitish Kumar On Lalu Yadav) के लिए खुले हैं और नीतीश को भी अपने दरवाजे खोलकर रखने चाहिए. अब जब लालू के बयान को लेकर नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मीडिया के सामने ही हाथ जोड़ लिए. गौर करने वाली बात ये भी है कि नीतीश ने इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार में चल क्या रहा! लालू ने नीतीश के लिए खोले दरवाजे, तेजस्वी ने आज ताला ही लगा दिया!
सीएम नीतीश की ये कैसी प्रतिक्रिया!
अब सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर लालू के बयान पर नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी. वह सिर्फ मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर ही क्यों रहे. नीतीश कुमार की राजनीति से बाखिफ लोग यही कह रहे हैं कि आखिर उनके मन में चल क्या रहा है. क्या एनडीए में सब ठीक है. नीतीश कुमार की इस मुस्कुराहट का क्या मतलब है.
मुस्कुराए और फिर जोड़ लिए हाथ
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो ने लालू यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश आना चाहते है तो आ जाए मिलकर काम करेंगे, उनके लिए गेट खुला है. नीतीश आएंगे तो हम उन्हें ले लेंगे. इसपर नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. बस मीडिया के सवालों के सामने हाथ जोड़ लिए. हालांकि तेजस्वी यादव लालू के बयान वाली चर्चाओं पर यह कहकर विराम लगा चुके हैं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वो सिर्फ मीडिया को चुप करवाने के लिए था. इसको गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. लेकिन नीतीश कुमार ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा.
लालू यादव के बयान का क्या मतलब है?
लालू यादव बिहार की राजनीति में बड़ा नाम हैं. वह जो कुछ भी कहते हैं उसके बड़े सियासी मायने होते हैं. लेकिन नीतीश को लेकर दिए बयान को बेटे तेजस्वी ने गंभीरता से न लेने की बात कही है. वहीं नीतीश ने भी उनके बयान को यह कहते हुए तवज्जो देने से इनकार कर दिया कि लालू जो कहते हैं, वह मायने नहीं रखता. वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव के बयान पर कहा कि वह क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए. हम लोग NDA में मजबूती से हैं. उन्होंने कहा कि सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं