विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

बिहार: नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए 65 नवनिर्मित आवासों का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में भवन बनाने का निर्णय लिया गया था, और किस तरह का भवन बनाया जाएगा, इसको लेकर 2012-13 में सुझाव मांगा गया था.

बिहार: नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए 65 नवनिर्मित आवासों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधायकों के लिए 65 नवनिर्मित आवासों का उद्घाटन किया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पटना के वीरचंद पटेल स्थित नवनिर्मित विधायक आवास परिसर में विधायक आवासन योजना के अंतर्गत विधायकों के लिए निर्मित आवासों का फीता काटकर इनका उद्घाटन किया.

कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में भवन बनाने का निर्णय लिया गया था, और किस तरह का भवन बनाया जाएगा, इसको लेकर 2012-13 में सुझाव मांगा गया था.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में ही बिहार विधान परिषद सदस्यों के लिए 55 आवासन का निर्माण हो चुका था, अभी 20 आवासन का निर्माण और होना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर अभी सिर्फ 65 आवासन का निर्माण हुआ है, जबकि 243 का निर्माण होना है.

उन्होंने बताया कि नियम बना दिया गया है कि कोई भी आवासन बनेगा तो वह अलग-अलग विधानसभा सीट के हिसाब से वहां के विधायकों को मिलेगी, एक-एक विधायक और विधान पार्षद के लिए पहले से ही उनके क्षेत्र के मुताबिक स्थान तय रहेगा और वही आवासन उनको मिलेगा.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आठ विधायकों रामवृक्ष सदा, इजहारूल हुसैन, ललित नारायण मंडल, शंभूनाथ यादव, रामबली सिंह यादव, रणविजय साहू, हरिशंकर यादव एवं अरुण सिंह को नवनिर्मित आवासों की सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी.

बाद में मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निर्देश दिये. छठ महापर्व पर बिहार आ रहे लोगो के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर बिहार आने में किसी को दिक्कत नहीं हो इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से बात की गई है.

ये भी पढ़ें:-

बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने दिखाई अपनी चोट, नाव दुर्घटना में हुए थे घायल

VIDEO: महागठबंधन मजबूत, जीतनराम मांझी के बयान को..., पत्रकारों के सवाल पर डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव

सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में नई बहस जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com