विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2019

बिहार में उप चुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ा, सुशील मोदी ने किया जनसंपर्क

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दो विधानसभा क्षेत्र बेलहर और नाथनगर में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे

बिहार में उप चुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ा, सुशील मोदी ने किया जनसंपर्क
सुशील मोदी ने दो विधानसभा क्षेत्र बेलहर में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
पटना:

बिहार में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं. इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. राजद-कांग्रेस गठबंधन के नेता इन इलाकों में कैम्प कर रहे हैं. दूसरी तरफ मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दो विधानसभा क्षेत्र बेलहर और नाथनगर में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत उस सीट से की जहां जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी मैदान में हैं. मोदी के अलावा भाजपा के अधिकांश वरिष्ठ नेता जनता दल प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में लगे हैं. हाल के दिनों में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के बाद अब दोनों तरफ़ से एकता के सुर मिलाए जा रहे हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार में जाएंगे और उनके साथ सुशील मोदी हर सभा में मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार सिवान जिले में दरौंदा से अपने चुनावी अभियान का श्री गणेश करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com