Bihar: बिहार भाजपा इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ तीखे शब्दों में सरकार चलाने के लिए नसीहत देने का कोई मौका नहीं चूक रही.केंद्रीय बजट के अच्छाई गिनाने के लिए बुधवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने साफ़ कहा कि बिहार को अपना राजस्व बढ़ाना होगा और ऐसा नहीं होगा कि आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु, केरल जैसे राज्य कमाएं और दूसरे प्रदेशों को दें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने ये भी दावा किया कि फ़िलहाल बिहार को पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक केंद्रीय सहायता मिलती है जबकि यहां से अधिक आबादी महाराष्ट्र की हैं और बंगाल की जनसंख्या बराबर है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों की तुलना में बिहार को 5%अधिक सहायता वर्तमान केंद्र सरकार से मिल रही है.
@NitishKumar को आजकल @yadavtejashwi से कहीं अधिक अपने सहयोगी @sanjayjaiswalMP से नसीहत सुननी पड़ती हैं ..उन्होंने अब @UpendraKushJDU को कैसे जवाब दिया और अपने सरकार को कैसे संसाधन जुटाने का इस विडीओ में देखिए @ndtvindia pic.twitter.com/8FvdWrfB31
— manish (@manishndtv) February 2, 2022
हालांकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपेन्द्र कुशवाहा की ओर से केंद्रीय बजट की आलोचना के बारे में पूछे गए सवाल पर बिहार भाजपा प्रमुख ने यह कहकर जवाब देने से इनकार कर दिया कि एक विधान पार्षद द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब हमारी पार्टी से कोई विधान पार्षद देंगे. जायसवाल ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो इसका स्वागत किया और कहा कि ये बहुत सकारात्मक बजट हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इंफ़्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जो एक लाख करोड़ रुपये के खर्च की बात केंद्रीय बजट में कही गई है. उम्मीद हैं कि बिहार इसका लाभ नई परियोजना शुरू करके उठाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपने सहयोगी भाजपा की सबसे चौंकाने वाली बात यह नहीं हैं कि सहयोगी पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की उनकी मांग का समर्थन नहीं करती बल्कि अब बीजेपी नेता खुलेआम ये सलाह दे रहे हैं कि नये उद्योगों को लगाने के लिए बिहार को आगे बढ़ना होगा. जायसवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के लिए राज्य को औद्योगिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा. निश्चित रूप से सीएम नीतीश कुमार को अपने सहयोगी के यह तेवर पसंद नहीं आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं