विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

बिहार: स्‍वास्‍थ्‍य मेले में मरीजों को न देख भड़के भाजपा विधायक, नहीं किया उद्घाटन 

भाजपा के विधायक कृष्‍ण नंदन पासवान मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे भी लेकिन मरीजों को न देखकर नाराज हो गए. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर आरोप लगाते हुए मेले का उद्घाटन नहीं किया.

बिहार: स्‍वास्‍थ्‍य मेले में मरीजों को न देख भड़के भाजपा विधायक, नहीं किया उद्घाटन 
भाजपा विधायक मरीजों को न देखकर नाराज हो गए.
पटना:

बिहार (Bihar) के मोतिहारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेला भाजपा विधायक (BJP MLA) के गुस्‍से की भेंट चढ़ गया. मेले के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से ख़ास तैयारियां की गई थी, लेकिन मरीज नहीं आए. यह बात स्‍थानीय भाजपा विधायक कृष्‍णनंदन पासवान को पसंद नहीं आई और इसके चलते वे इस कदर गुस्‍सा हो गए कि उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. इसके बाद भाजपा विधायक बिना स्‍वास्‍थ्‍य मेले का उद्घाटन किए ही चले गए. 

मोतिहारी हरसिद्धी में आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य मेले के लिए ख़ास तैयारियां की गई थी. गुब्‍बारों से पूरे मेला परिसर को सजाया गया था. भाजपा के विधायक कृष्‍णनंदन पासवान मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे भी लेकिन मरीजों को न देखकर नाराज हो गए. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की पोल खोलते हुए स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई. 

उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर आरोप लगाते हुए मेले का उद्घाटन नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि मेले के लिए सरकार दो लाख रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जिस उद्देश्‍य से यह मेला लगवाया जा रहा है वह पूरा नहीं हो रहा है. इसलिए उद्घाटन नहीं करेंगे. 

क्या नीतीश ने PM के सामने नतमस्तक होने के बाद अमित शाह के सामने भी राजनीतिक आत्मसमर्पण कर दिया?

साथ ही उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर मेले का प्रचार प्रसार नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कहा कि उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य मेले का मजाक बना दिया है. 

बिहार: बोचहां विधानसभा से RJD की बड़ी जीत, अमर पासवान 36 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: