विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2017

बिहार: भागलपुर में महादलित महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोका

महिलाओं को शुक्रवार को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके बाद इन्होंने प्रशासन के समक्ष एक लिखित शिकायत दर्ज कराई और मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की मांग की.

बिहार: भागलपुर में महादलित महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोका
प्रतीकात्मक तस्वीर.
  • 200 साल पुराने काली मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया
  • महिलाओं ने प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई
  • महिलाओं ने प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के भागलपुर जिले के एक गांव में उस समय तनाव बढ़ गया, जब दर्जनभर महादलित महिलाओं को मंदिर में घुसने से रोक दिया गया. इन महिलाओं को शुक्रवार को 200 साल पुराने काली मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके बाद इन महिलाओं ने प्रशासन के समक्ष एक लिखित शिकायत दर्ज कराई और उनसे मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की मांग की.

दास टोला निवासी मंगिनी देवी ने कहा, हम जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक के समक्ष इस घटना के संबंध में और दलित महिलाओं के लिए मंदिर के कपाट खुलवाने में स्थानीय पुलिस की नाकामी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे. पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा मंदिर के कपाट बार-बार खुलवाने के प्रयास के बावजूद मंदिर के कपाट शुक्रवार देर रात तक बंद रहे. मंगिनी ने कहा कि दलित महिलाओं को मंदिर के बाहर से ही प्रार्थना करने पर दबाव बनाया गया, लेकिन महिलाओं ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com