Bihar Election Date: बिहार में आज चुनावी बिगुल बजने जा रहा है. निर्वाचन आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आज शाम 4 बजे निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस दौरान चुनाव आयोग बिहार चुनाव का पूरा शेड्यूल बताएगा. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. दरअसल, बड़ी संख्या में राज्य से बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं. राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में तीन चरणों में हुए थे.
Bihar Election Date Live Update...
बिहार चुनाव ऐलान पर क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद?
चुनाव आयोग द्वारा आज बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग संविधान में लोगों को दिए गए मतदान के अधिकार का सख्ती से पालन कराएगा. संविधान की रक्षा होगी, लोकतंत्र की रक्षा होगी और मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा. मुझे उम्मीद है कि मतदाता सत्ता परिवर्तन की पहल करेंगे.'
हमें पता है कि चुनाव आयोग ने अपनी... कांग्रेस ने फिर EC को घेरा
कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. कांग्रसे सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, 'हमें पता है कि चुनाव आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, वे भाजपा के संगठन की तरह काम कर रहे हैं. आज 6 अक्टूबर है और आज चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा, इसके ठीक दो दिन पहले प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं के लिए योजनाओं की घोषणा करते हैं, उसके दो दिन पहले महिलाओं के लिए 10 हज़ार रुपये की घोषणा करते हैं. इसलिए इस हफ़्ते उन्होंने चुनाव आयोग की घोषणा इस तरह से तय की है कि उससे पहले सरकार ये सब घोषणा कर सके.'
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "हमें पता है कि चुनाव आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, वे भाजपा के संगठन की तरह काम कर रहे हैं। आज 6 अक्टूबर है और आज चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा, इसके ठीक दो दिन पहले प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं के लिए योजनाओं की घोषणा… pic.twitter.com/wyw3Lx7T2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2025
बिहार चुनाव के लिए RJD पूरी तरह तैयार : मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी का कहना है कि चुनाव को लेकर उनकी तैयारी पूरी हो गई है. मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, 'महागठबंधन पूरी तरह तैयार है. हमारे नेता तेजस्वी यादव साल के 365 दिन जनता के बीच रहते हैं और उनकी आवाज उठाते हैं. इस बार लड़ाई सरकार बनाने की नहीं, बल्कि बिहार बचाने और बिहार बनाने की है. इन्होंने(NDA) 20 साल तक बिहार को लूटा है. इस सरकार का जाना तय है.'
#WATCH | दिल्ली: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "महागठबंधन पूरी तरह तैयार है। हमारे नेता तेजस्वी यादव साल के 365 दिन जनता के बीच रहते हैं और उनकी आवाज उठाते हैं। इस बार लड़ाई सरकार बनाने की नहीं, बल्कि बिहार बचाने और बिहार बनाने की है... इन्होंने(NDA)… pic.twitter.com/dzmc0BmI7B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2025
Bihar Poll Dates: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा तेज
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने वाला है. इसके एक दिन पहले महागठबंधन की बैठक राजद नेता तेजस्वी यादव के घर पर हुई. महागठबंधन में कांग्रेस पिछली बार 70 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन अब ये आंकड़ा 55-60 पर अटक सकता है. कांग्रेस 70 में सिर्फ 19 सीटें पिछली बार जीत पाई थी. जबकि वाम दलों में शामिल भाकपा माले ने 19 में से 16 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था.
बिहार में सीट शेयरिंग पर फार्मूला लगभग तय
अब बस कुछ ही घंटों में चुनाव आयोग बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. इधर, पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर उठा-पटक चल रही है. बिहार में एनडीए और महागठबंधन में सीटों पर मंथन जारी, बीजेपी की बैठक में 110 सीटों पर चर्चा हो रही है. तेजस्वी के घर महागठबंधन की बैठक हो रही है.
बिहार में मौजूदा सीटों का गणित
बिहार में कब और कितने चरणों में चुनाव
निर्वाचन आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम 4 बजे निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस दौरान बिहार में कब और कितने चरणों में चुनाव होगा, इसका ऐलान होने जा रहा है. बिहार में 22 नंवबर से पहले ही चुनाव होना है, क्योंकि 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.