
आपके पिता तो आपके पिता... बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जब तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी का जिक्र किया, तो सम्राट चौधरी तमतमाते हुए लालू यादव का नाम लेकर जवाब देने लगे. इस पर सदन में टोका-टोकी और गर्मा-गर्मी बढ़ गई. बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों को शांत कराया.
)
तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव-सम्राट चौधरी भिड़े, अध्यक्ष को रोकना पड़ा#Bihar | #TejashwiYadav | #SamratChaudhary pic.twitter.com/9FxfCwwctl
— NDTV India (@ndtvindia) March 4, 2025
)
सम्राट चौधरी
'वह असली भाजपाई नहीं हैं...'
सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा कि वह असली भाजपाई नहीं हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो नकली समाजवादी हैं. उन्हें सब नकली ही लगता है. इनको लगता है समाजवाद पर इनके परिवार का ही कब्जा रहा है. तब तेजस्वी यादव ने सम्राट से पूछा कि आप आरएसएस कब ज्वाइन किए? आप नागपुर गए कब थे? इस पर सम्राट चौधरी भड़क गए और भाजपा विधायक हंगामा करने लगे.
सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में
सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी एक प्रमुख राजनेता थे, जो समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. इसके अलावा, उन्होंने बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था. सम्राट चौधरी के पिता, शकुनी चौधरी एक सैन्यकर्मी से राजनेता बने थे, जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की और अक्सर कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के पार्टी में आते-जाते रहे. सम्राट RJD सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और 2005 में सत्ता से बाहर होने के बाद काफी समय तक पार्टी के साथ रहे. सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं. उनका जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था.
Patna, Bihar: Deputy CM Samrat Choudhary says, "...My father is not in politics, Jagannath Mishra is not in politics, and none of my relatives are in politics. But Lalu Yadav's entire family is in politics" pic.twitter.com/O3SjIkpcp1
— IANS (@ians_india) March 4, 2025
सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे पिता राजनीति में नहीं हैं, जगन्नाथ मिश्रा राजनीति में नहीं हैं और मेरा कोई भी रिश्तेदार राजनीति में नहीं है. लेकिन लालू यादव का पूरा परिवार राजनीति में है.
बता दें कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सोमवार को 3.17 लाख करोड़ रुपये का अपना अंतिम बजट पेश किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं