विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2025

तेजस्वी Vs सम्राट चौधरी : बिहार विधानसभा में एक-दूसरे के पिता का जिक्र करते हुए भिड़े दोनों नेता, जानिए किसने क्या कहा

Tejashwi Vs Samrat Chaudhary : बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

तेजस्वी Vs सम्राट चौधरी : बिहार विधानसभा में एक-दूसरे के पिता का जिक्र करते हुए भिड़े दोनों नेता, जानिए किसने क्या कहा
पटना:

आपके पिता तो आपके पिता... बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जब तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी का जिक्र किया, तो सम्राट चौधरी तमतमाते हुए लालू यादव का नाम लेकर जवाब देने लगे. इस पर सदन में टोका-टोकी और गर्मा-गर्मी बढ़ गई. बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों को शांत कराया.

सम्राट चौधरी जी यहां बैठे हैं. इनके पिता का नाम इस सदन में लेना मैं नहीं चाहता. लेकिन गांधी मैदान में या भाजपा की रैलियों में मुख्यमंत्री के बारे में इनके पिता का भाषण क्या था? नीतीश जी के बेटे के बारे में आपके पिता ने क्या कहा था? आप भी वहां मौजूद थे, क्या आपके पिता ने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द नहीं बोले थे? खड़े हो के जवाब दीजिए, क्या उन्होंने खराब शब्द नहीं कहे थे? आखिरी चुनाव में किस पार्टी से आपने जीत हासिल की थी?

तेजस्वी यादव

आरजेडी (नेता विपक्ष)
विरोधी दल के नेता के रूप में आप जो भाषण दे रहे हैं, वो दीजिए. आपके पिता जी ने क्या-क्या कहा था? आपके पिताजी ने गरीबों को लूटा है. पूरा बिहार लूटने वाले लोग. मैं जेल से लौटकर आया हूं और लालू प्रसाद जी ने मुझे जेल भेजा था. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहा हूं.

सम्राट चौधरी

बीजेपी (डिप्टी सीएम)

'वह असली भाजपाई नहीं हैं...'
सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा कि वह असली भाजपाई नहीं हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो नकली समाजवादी हैं. उन्हें सब नकली ही लगता है. इनको लगता है समाजवाद पर इनके परिवार का ही कब्जा रहा है. तब तेजस्वी यादव ने सम्राट से पूछा कि आप आरएसएस कब ज्वाइन किए? आप नागपुर गए कब थे? इस पर सम्राट चौधरी भड़क गए और भाजपा विधायक हंगामा करने लगे.

सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में
सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी एक प्रमुख राजनेता थे, जो समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. इसके अलावा, उन्होंने बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था. सम्राट चौधरी के पिता, शकुनी चौधरी एक सैन्यकर्मी से राजनेता बने थे, जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की और अक्सर कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के पार्टी में आते-जाते रहे. सम्राट RJD सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और 2005 में सत्ता से बाहर होने के बाद काफी समय तक पार्टी के साथ रहे. सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं. उनका जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था.

सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे पिता राजनीति में नहीं हैं, जगन्नाथ मिश्रा राजनीति में नहीं हैं और मेरा कोई भी रिश्तेदार राजनीति में नहीं है. लेकिन लालू यादव का पूरा परिवार राजनीति में है.

बता दें कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सोमवार को 3.17 लाख करोड़ रुपये का अपना अंतिम बजट पेश किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com