ट्रेन की चपेट में आईं 4 महिलाएं
- सुबह-सुबह गंगा स्नान करके लौट रही थी महिलाएं
- ट्रेन की चपेट में आकर 4 महिलाओं की मौत
- 1 महिला घायल है, जिनका इलाज चल रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर हाल्ट के पास आज सुबह भागलपुर—दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार महिलाओं की मौत हो गई तथा एक अन्य महिला घायल हो गई. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मरने वाली महिलाओं की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है. घायल महिला को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पाताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रेन को रोक रखा है.
पूजा पर्व के लिए गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर को
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. ग्रामीणों को समझाकर शवों को पटरी से हटाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करने के प्रयास जारी हैं. भारती ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ये महिलाएं गंगा स्नान कर अपने घर लौट रही थी. आशंका है कि पटरी पार करते हुए कुहासे के कारण उन्हें ट्रेन नहीं दिखी होगी और वह हादसे का शिकार हो गयीं.
लंबी दूरी की 500 ट्रेनें अगले महीने से चलेंगी 'तेज', 2 घंटे तक कम हो जाएगा ट्रैवल टाइम, खास बातें
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूजा पर्व के लिए गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर को
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. ग्रामीणों को समझाकर शवों को पटरी से हटाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करने के प्रयास जारी हैं. भारती ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ये महिलाएं गंगा स्नान कर अपने घर लौट रही थी. आशंका है कि पटरी पार करते हुए कुहासे के कारण उन्हें ट्रेन नहीं दिखी होगी और वह हादसे का शिकार हो गयीं.
लंबी दूरी की 500 ट्रेनें अगले महीने से चलेंगी 'तेज', 2 घंटे तक कम हो जाएगा ट्रैवल टाइम, खास बातें
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं