विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

बिहार: पूर्वी चंपारण में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला, 3 पुलिसकर्मी जख्मी

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जागापाकड़ गांव में एईएस जेई और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंचे प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

बिहार: पूर्वी चंपारण में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला, 3 पुलिसकर्मी जख्मी
पूर्वी चंपारण में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
पटना:

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जागापाकड़ गांव में एईएस जेई और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंचे प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर है. सभी जख्मी लोगों का इलाज अरेराज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. दरअसल हरसिद्धि बीडीओ सुनील कुमार पूरी टीम के साथ जागापाकड़ गांव के महादलित टोला में लोगों को एईएस जेई और कोरोना संक्रमण के रोकथाम व उससे बचाव को लेकर जागरुक करने के लिए चौपाल लगाए हुए थे. उसी दौरान गांव के हीं कुछ लोग आए और बीडीओ से राशन नहीं मिलने की शिकायत करने लगे.

दरअसल, हरसिद्धि एमओ के निलंबित हो जाने के बाद बीडीओ के पास ही आपूर्ति पदाधिकारी का भी प्रभार है. लिहाजा,पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिलने की बात पर ग्रामीण बीडीओ से उलझ गए और उग्र ग्रामीण बीडीओ से मारपीट पर उतारू हो गए. यहां तक कि प्रशासनिक और मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने पथराव भी शुरू कर दिया.जिसकी जानकारी मिलने पर अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा गांव में पहुंचे और सभी को वहां से सुरक्षित निकालकर अरेराज रेफरल अस्पताल लाए. 

हालांकि इस दौरान बीडीओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. साथ ही एसडीओ का अंगरक्षक भी जख्मी हो गया. सभी जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरसिद्धि बीडीओ कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक करने गए थे. जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से इंकार करते हुए बीडीओ और मेडिकल टीम पर हमला कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और उग्र ग्रामीणों के चंगुल से सुरक्षित निकालकर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले आए.

बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा- अभी लोगों को वापस लाने में सक्षम नहीं है सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com