विज्ञापन

पटना साहिब सीट पर बीजेपी की जीत, सात बार के विधायक का काटा था टिकट

बिहार चुनाव की जब भी बात होती है तो पटना साहिब सीट का नाम अपने आप ही सबसे पहले आ जाता है. इस सीट से बीजेपी के रत्नेश कुमार ने जीत दर्ज की है.

पटना साहिब सीट पर बीजेपी की जीत, सात बार के विधायक का काटा था टिकट
पटना साहिब सीट पर चुनाव

बिहार की राजनीति में जब भी चर्चा होती है, तो पटना साहिब विधानसभा सीट का नाम खुद ही सामने आ जाता है. सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि होने के कारण यह क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि इस क्षेत्र का नाम शांति और आस्था का प्रतीक माना जाता है. पटना साहिब विधानसभा सीट पर बीजेपी के रत्नेश कुमार ने कांग्रेस के शाश्वत शेखर को 38 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. 

बीजेपी का अभेद किला

राजधानी पटना की ये सीट पूरी तरह शहरी सीट है, यहां बीजेपी की पकड़ पिछले कई दशकों से काफी मजबूत रही है. पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का गठन साल 2008 में परिसीमन के बाद हुआ था और 2010 में यहां पहला चुनाव हुआ. इससे पहले यह क्षेत्र पटना ईस्ट के नाम से जाना जाता था. यह सीट पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और यहां सभी मतदाता शहरी हैं.

फतुहा में यादवों की गोलबंदी से RJD मजबूत, जानें क्या हैं इस सीट के समीकरण

सीट पर नंदकिशोर यादव का था कब्जा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर यादव इस सीट पर सात बार लगातार जीत दर्ज कर चुके थे. यादव चार बार पटना ईस्ट से और तीन बार पटना साहिब से विधायक रहे. अब नंदकिशोर यादव 72 साल के हो चुके हैं. यही वजह है कि उनका टिकट काट दिया गया था. 

पिछले दो चुनावों के नतीजे 

2015 - 

  • नंदकिशोर यादव (बीजेपी) – 88,108 वोट
  • संतोष मेहता (आरजेडी) – 85,316 वोट

2020 - 

  • नंदकिशोर यादव (बीजेपी) – 97,692 वोट
  • प्रवीन सिंह (कांग्रेस) – 79,392 वोट

ऐसा है जातीय समीकरण

  • वैश्य समुदाय के करीब 80,000 मतदाता यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
  • कोइरी, कुर्मी और मुस्लिम मतदाता भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
  • यादव वोटर किसी भी चुनाव की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं.

इस सीट से कांग्रेस ने IIT-दिल्ली, IIM-कलकत्ता के पढ़े शशांत शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद थी, लेकिन बीजेपी के रत्नेश कुशवाहा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com