बिहार के बक्सर में वीजा के गलत इस्तेमाल के आरोप में 11 तबलीगी जमातियों को जेल भेज दिया गया है. बक्सर पुलिस कप्तान ने कहा कि इन सभी को 23 मार्च को भोजपुर की मस्जिद से गिरफ्तार किया गया था लेकिन जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब इन्हें वीजा के गलत इस्तेमाल करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. बता दें कि वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस ने भारत समेत कई देशों में आतंक मचा रखा है ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन में भारी संख्या में तबलीगी जमातियों के मिलने से पूरे देश मे हड़कंप मच गया था.जिसके मद्देनजर पूरे देश में इनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी थी.
इसी कड़ी में बक्सर जिले के नया भोजपुर स्थित मस्जिद में 28 मार्च को 13 तब्लीगी जमातियों को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनमें 4 मलेशिया, 7 इंडोनेशिया और दो मुम्बई के रहनेवाले थे. हालांकि सभी को हिरासत में लेकर क्वारेंटाइन कर सभी का टेस्ट कराया गया था जिनमें सभी जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मगर जांच के दौरान पाया गया कि मलेशिया और इंडोनेशिया के कुल 11 लोगों ने टूरिस्ट वीजा का इस्तेमाल भारत मे धर्म प्रचार करने के लिए किया जो कि गैरकानूनी है.
बक्सर पुलिस कप्तान के मुताबिक इन सभी लोगों पर वीजा नियम के खिलाफ काम करने के आरोप में कार्रवाई की गई है और इन सभी तबलीगी जमातियों को केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. इस मामले में बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि सभी 11 तब्लीगी जमातियों की रिपोर्ट कोरोना जांच के बाद निगेटिव आई. अब इन सभी को उचित धारा लगाकर जेल भेज दिया गया है.