विज्ञापन

Matihani Result: बोगो सिंह ने RJD को किया बाग-बाग, JDU के राजकुमार को हराकर 5वीं बार जीता चुनाव

मटिहानी सीट पर पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने पिछली हार का बदला ले लिया है और जेडीयू के राजकुमार सिंह पर जीत हासिल की है.

Matihani Result: बोगो सिंह ने RJD को किया बाग-बाग, JDU के राजकुमार को हराकर 5वीं बार जीता चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर जीत हासिल करने वाली एनडीए को बेगूसराय की मटिहानी सीट पर झटका लगा है. यहां पर आरजेडी के टिकट पर मैदान में उतरे पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने 5 हजार से अधिक वोटों से राजकुमार सिंह को शिकस्त दी है. राज कुमार सिंह 2020 में एलजेपी के टिकट पर जीते थे, लेकिन इस बार जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे.  

मटिहानी बेगूसराय के सात विधानसभा क्षेत्रों- चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी (एससी) में से एक है. इस क्षेत्र का अपना ऐतिहासिक महत्व भी है. उत्तर बिहार के मिथिला क्षेत्र में स्थित यह क्षेत्र गुप्त वंश के काल में आर्थिक और प्रशासनिक केंद्र था. पाल वंश और मुगल काल में भी इसके अवशेष मिलते हैं. मटिहानी सीट पर पहले फेज में 6 नवंबर को मतदान हुआ था.  इस दौरान 69.68 प्रतिशत की बंपर वोटिंग दर्ज की गई थी.

प्रत्याशीपार्टी वोट मिले
नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंहआरजेडी117789 
राज कुमार सिंहजेडीयू112499 
अरुण कुमारजन सुराज6774 
विकास कुमार निर्दलीय2976 
नोटा-4337 

राजनीतिक इतिहास

मटिहानी में आजादी के बाद पहली बार, 1957 के पहले आम चुनाव में बूथ कैप्चरिंग की घटना हुई थी, जिसने लोकतंत्र पर दाग लगा दिया था. राजनीतिक रूप से मटिहानी विधानसभा की स्थापना 1977 में हुई. 

2008 के परिसीमन के बाद यह मटिहानी और शंभो-अखाकुरहा विकास खंडों, बेगूसराय प्रखंड की 19 ग्राम पंचायतों, बरौनी औद्योगिक नगर और बरौनी प्रखंड के चार ब्लॉकों को समाहित करती है.

शुरुआती दौर में यहां पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का दबदबा रहा, जिसने सात में से पांच चुनाव जीते. कांग्रेस ने दो बार सफलता पाई. फिर नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने लगातार चार बार (दो बार निर्दलीय और दो बार जेडीयू के टिकट पर) जीत हासिल की.

2020 के चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राजकुमार सिंह ने जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह को महज 333 वोटों से हराकर सफलता हासिल की. राजकुमार को 61,364 वोट मिले थे. दिलचस्प यह है कि राजकुमार सिंह अब जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. 

2020 के चुनाव में वामपंथी मोर्चा (सीपीआई-एम) को आरजेडी-कांग्रेस का समर्थन था, जो एलजेपी से सिर्फ 765 वोट पीछे रही. शीर्ष तीन दलों के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन एनडीए को मामूली बढ़त मिली.

वोटों का गणित

मटिहानी की कुल जनसंख्या 5,96,290 है, जिसमें 3,14,749 पुरुष और 2,81,541 महिलाएं शामिल हैं. चुनाव आयोग की ताजा मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,64,329 वोटर्स हैं, जिनमें 1,92,000 पुरुष, 1,72,327 महिलाएं और 2 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मटिहानी में यहां पर करीब एक चौथाई वोटर भूमिहार जाति से हैं, ऐसे में जातिगत समीकरण भी यहां काम करते हैं. वोटरों में ऐतिहासिक रूप से वामपंथी विचारधारा और व्यक्तिगत निष्ठा का मिला-जुला रूप दिखता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com