विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2024

बिहार के औरंगाबाद में नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में तेज रफ्तार कार सोन नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में गिरने से कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई.

बिहार के औरंगाबाद में नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत
पटना:

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में तेज रफ्तार कार सोन नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में गिरने से कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वो सभी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त हुई तेज आवाज को सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन शुरुआत में पता नहीं चला कि क्या हुआ है. जब तक कार को नहर से निकाला जाता, तब तक कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी.

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ये सूचना मिली कि नहर रोड पर एक वाहन नहर में गिर गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां मालूम हुआ कि एक गाड़ी नहर में गिरी है. 5 शव निकाले जा चुके हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. अगर एसडीआरएफ की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें भी बुलाया गया. हादसे में जान गंवाने वाले लोग पटना के राजीव नगर के हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com