विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

रूडी ने 'स्वाभिमान' रैली को बताया निराशाजनक, कहा - 'जंगल राज 2' के बीज बोए

रूडी ने 'स्वाभिमान' रैली को बताया निराशाजनक, कहा - 'जंगल राज 2' के बीज बोए
राजीव प्रताप रूडी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पटना में धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन की रैली को निराशाजनक बताते हुए बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सोनिया गांधी पर 'जंगल राज 2' का बीज बोने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार ऐसे शासन को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के भाषण में अहंकार नजर आया, जबकि आयोजन स्थल असहज नजर आया क्योंकि नीतीश और लालू दोनों ने ही आपातकाल के खिलाफ शपथ ली थी। लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी के साथ मंच साझा किया और उनकी तारीफों के पुल बांधे जो जय प्रकाश नारायण का पूरी तरह से निरादर है।

रूडी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की आलोचना की जाती थी, लेकिन वे सभी एक साथ नजर आए। बिहार ने नीतीश को 10 साल, उनके नए मित्र लालू प्रसाद को 15 साल और अन्य नई मित्र सोनिया गांधी को 35 साल देखा है। ये तीनों अब 'जंगल राज 2' का बीज बोना चाहते हैं जो बिहार कभी स्वीकार नहीं करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना, धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन रैली, राजीव प्रताप रूडी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सोनिया गांधी, जंगल राज 2, Rajeev Pratap Rudy, Swabhiman Rally, Damp Squib, Nitish Kumar, Lalu Yadav, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com