अरुण जेटली
पटना:
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा नीत गठबंधन दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगा।
पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। लोगों को उन पर भरोसा है। यह बात उनकी रैलियों में लोगों की भारी भीड़ से साबित हो रही हैं। वे भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को दो तिहाई बहुमत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।'
अवसरवादी है महागठबंधन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता के अलावा यह बात भी एनडीए की जीत का कारक बनेगी कि लोग ऐसी पार्टी या गठबंधन को वोट करना चाहते हैं जो केंद्र में सत्ता में है। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन अवसरवादी है जिसका विकास पर ध्यान नहीं है। जेटली ने दावा किया कि बुधवार को संपन्न हुए तीसरे चरण में पहले और दूसरे दौर की ही तरह एनडीए ने सीधी बढ़त बनाई हैं। हमें उम्मीद है कि 1नवंबर के वोटिंग के चौथे और 5 नवंबर के पांचवें चरण में भी बढ़त का यह सिलसिला जारी रहेगा।
पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। लोगों को उन पर भरोसा है। यह बात उनकी रैलियों में लोगों की भारी भीड़ से साबित हो रही हैं। वे भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को दो तिहाई बहुमत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।'
अवसरवादी है महागठबंधन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता के अलावा यह बात भी एनडीए की जीत का कारक बनेगी कि लोग ऐसी पार्टी या गठबंधन को वोट करना चाहते हैं जो केंद्र में सत्ता में है। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन अवसरवादी है जिसका विकास पर ध्यान नहीं है। जेटली ने दावा किया कि बुधवार को संपन्न हुए तीसरे चरण में पहले और दूसरे दौर की ही तरह एनडीए ने सीधी बढ़त बनाई हैं। हमें उम्मीद है कि 1नवंबर के वोटिंग के चौथे और 5 नवंबर के पांचवें चरण में भी बढ़त का यह सिलसिला जारी रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bihar Election 2015, Arun Jaitey, Narendra Modi, India, बिहार चुनाव 2015, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, भारत, बिहार