विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

पीएम मोदी की जनसभाओं से महागठबंधन को फायदा : शरद यादव

पीएम मोदी की जनसभाओं से महागठबंधन को फायदा : शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव (फाइल फोटो)
पटना: जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अधिक जनसभाएं करने से जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को लाभ होगा। शरद यादव ने मीडिया से कहा, "मोदी जितनी अधिक सभाएं करेंगे, उससे महागठबंधन को लाभ होगा, विधानसभा चुनाव में हमें बढ़त मिलेगी।"

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा, "चुनाव में दाल मुद्दा है, गोमांस नहीं। लोग, खासकर गरीब लोग महंगी दालों की वजह से चावल और रोटी बिना दाल के खाने पर मजबूर हो गए हैं।" उन्होंने कहा कि गरीब की थाली से दाल गायब हो चुकी है। उन्होंने कहा, "बीते लोकसभा चुनाव में मोदी ने कीमतों पर लगाम लगाने का वादा किया था, लेकिन वह कुछ भी करने में नाकाम रहे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद यादव, जेडीयू, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, आरजेडी, Sharad Yadav, JDU, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, Nitish Kumar