विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

बिहार के भागलपुर में पीएम मोदी मंगलवार को, परिवर्तन रैली को करेंगे संबोधित

बिहार के भागलपुर में पीएम मोदी मंगलवार को, परिवर्तन रैली को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार आ रहे हैं। वह भागलपुर के हवाईअड्डा मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है।

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने रैली के मंच और उसके इर्दगिर्द सुरक्षा का जिम्मा खुद संभाल रखा है। सभास्थल के इर्दगिर्द और मैदान के बाहरी इलाकों में स्थानीय पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सभास्थल के इर्दगिर्द करीब तीन किलोमीटर के सभी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान हो तक सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम रहेगा। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर आएंगे।

भागलपुर रैली के संयोजक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इस रैली में पूर्व की रैलियों से भी ज्यादा भीड़ होगी। उन्होंने बताया कि भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, सहरसा व पूर्णिया के अलावा झारखंड के लोग भी प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने पहुंचेंगे।

हुसैन ने बताया कि इस रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे। मोदी की बिहार में मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और सहरसा के बाद यह चौथी 'परिवर्तन रैली' होगी। बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com