विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

बिहार 2714 लीटर शराब और 9 लाख रुपये जब्त, कई अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड

बिहार 2714 लीटर शराब और 9 लाख रुपये जब्त, कई अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को राज्य में 2714 लीटर अवैध शराब तथा करीब 9 लाख रुपये जब्त किए गए।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने शनिवार को पटना पत्रकारों को बताया कि विरुद्ध चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान राज्य में 2714 लीटर अवैध शराब, 13 अवैध हथियार, 41 कारतूस तथा शेखपुरा एवं बांका जिलों में क्रमश: 8,50,000 रुपये और 66,000 रुपये शनिवार को जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान नौ अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड किया गया तथा 683 गैर जमानती वारंट का निष्पादन एवं वाहन जांच के दौरान 865351 रुपये जुर्माना वसूले जाने के साथ आदर्श आचार संहिता के 124 मामले दर्ज किए।

लक्ष्मणन ने बताया कि पटना स्थित जय प्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले विमान से उतरने वाले सभी लोगों तथा सभी सामानों की जांच निर्धारित एवं विहित प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। नियमों के तहत छूट प्राप्त व्यक्तियों को छोड़कर यात्रियों को आने-जाने की अनुमति मात्र मुख्य गेट से ही दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी निजी विमान एवं हेलीकॉप्टर की आवाजाही भी जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से की जाएगी। मात्र पार्किंग सुविधा अनुमति प्राप्त कर बिहार उड्डयन संस्थान या हैंगर पर किया जा सकता है। लम्बी अवधि तक ठहरने वाले विमानों में कोई साम्रगी भंडारित नहीं किया जाएगा तथा यह सीआईएसएफ के अधिकारियों की निगरानी में रहेगा।

इस संदर्भ में पटना जिला के निर्वाचन पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा हवाई अड्डे तथा सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव, अवैध शराब, मिनीगन फैक्ट्री, Election Commission, Illegal Fund Movement, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com