विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

'शाह' और 'तानाशाह' की जोड़ी को नकार चुका बिहार : नीतीश कुमार

'शाह' और 'तानाशाह' की जोड़ी को नकार चुका बिहार : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक चुनावी रैली में (फाइल फोटो)
हाजीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का अब लोगों पर असर नहीं होता। बिहार के लोग 'शाह' और 'तानाशाह' की जोड़ी को नकार चुके हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद या तो विदेश यात्रा पर जाते हैं या 'चुनाव यात्रा' पर निकलते हैं।

पीएम मोदी की बिहार में लगातार चुनावी सभा करने पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री प्रखंड मुख्यालयों तक में अब चुनावी सभा कर रहे हैं। ऐसे में लगता है कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले पंचायती राज चुनाव में भी वे चुनाव प्रचार करने आएंगे।

नीतीश ने कहा कि बिहार अकेले दम पर विकस के रास्ते पर आगे बढ़ा है और अगर फिर सेवा का मौका मिला तो बिहार को और आगे ले जाएंगे। बिहार के लोग गुजरात जैसा विकास मॉडल नहीं चाहते, जहां महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं।

दाल की महंगाई का मुद्दा उठाते हुए नीतीश ने कहा कि विदेश से दाल आयात नहीं हुआ, इसी कारण आज गरीब की थाली से दाल गायब है। उन्होंने कहा कि पहले बिहार के लोग भात (चावल), दाल और तरकारी (सब्जी) खाते थे, लेकिन अब दाल थाली से गायब है। क्या यही 'अच्छे दिन' आए हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी, महागठबंधन, Nitish Kumar, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, Amit Shah, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com