विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

"क्या मैं क्रिकेट से राजनीति में नहीं आ सकता" : तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर पलटवार

Bihar Polls 2020: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हम भरोसा है कि नीतीश जी की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को परिणाम आने पर नीतीश जी को भी इसका पता चल जाएगा.

"क्या मैं क्रिकेट से राजनीति में नहीं आ सकता" : तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर पलटवार
Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने नीतीश पर साधा निशाना
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी थक चुके हैं. बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी हुई है. अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और कम्पाउंडर नहीं हैं. बिहार में एक लाख आबादी पर सिर्फ 77 पुलिसकर्मी हैं.

नीतीश कुमार के क्रिकेटर वाले बयान पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार को क्या हो गया है? एक अनुभवी राजनेता होते हुए, वह इस तरह की बात कैसे कर सकते हैं? क्या हम फिल्मों या क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में नहीं आ सकते हैं? इसका क्या मतलब है कि डॉक्टर, इंजीनियर भी राजनीति में नहीं आ सकते हैं?

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि 15 साल में उनकी क्या उपलब्धि है. हम बिहार की जनता से इसीलिए एक मौका मांग रहे हैं ताकि नीतीश जी ने 15 साल में जो नहीं किया, हम वो कर सकें. नीतीश जी महंगाई और पलायन जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते हैं. बिहार में महंगाई है, पलायन की समस्या है, गरीबी है, उद्योग धंधे नहीं हैं, इन सब पर वह  क्यों कुछ नहीं बोलते हैं. 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हम भरोसा है कि नीतीश जी की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को परिणाम आने पर नीतीश जी को भी इसका पता चल जाएगा. इस बार महागठबंधन की सरकार बनने वाली हैं. उन्होंने कहा पिछले 15 सालों में बिहार को बहुत सताया गया है. बिहार के प्रवासी मजदूरों को अपराधी तक बता दिया गया.  

वीडियो: बिहार में डबल इंजन सरकार बनाम 'जंगलराज के युवराज' : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com