विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

मध्‍यप्रदेश के मंत्री गौर बोले- यदि नाम में यादव लिखता तो सीएम न बन पाता

मध्‍यप्रदेश के मंत्री गौर बोले- यदि नाम में यादव लिखता तो सीएम न बन पाता
मध्‍यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'यदि मैं अपने नाम में यादव लिखता तो मुख्यमंत्री न बनता।' उन्होंने यह बात बांके बिहारी यादव समाज समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में कही।

बीजेपी के नेता गौर ने कहा कि वह यादव हैं, मगर यादव नहीं खिलते। यह उनका टॉप सीक्रेट है, जो आज बता रहे हैं। अगर यादव लिखते होते तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। पार्टी शायद चुनाव में टिकट तक नहीं देती।

यादव समाज गीता का ज्ञान ले, तो देश पर करेगा राज
उन्होंने यह यह बात उस समय कही, जब एक पदाधिकारी ने उन्हें गौर के स्थान पर यादव उपनाम से संबोधित करने की इच्छा जताई। गौर ने आगे कहा कि अगर यादव समाज के लोग गीता का ज्ञान ले लें तो देश में राज करेंगे। इस मौके पर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय भी हुआ। इस समारोह में उत्तर प्रदेश और बिहार के यादव समाज के लोग भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबूलाल गौर, यादव, मध्‍य प्रदेश, Babulal Gaur, Yadav, Madhya Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com