विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

मुस्लिम डॉक्टर का श्रीहरि लिखा पर्चा वायरल, कहा- इससे मरीजों को जल्द मिल सकता है आराम

डॉक्टर औसफ अली सागर में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सना डेंटल क्लीनिक के संचालक हैं. वे डेंटल सर्जन और निजी तौर पर प्रैक्टिस करते हैं. हिंदी प्रेम के चलते सागर में औसफ अली ने हिंदी में पर्चा लिखना शुरू कर दिया है. वे पर्चे पर श्री हरि लिखकर मरीज की बीमारी की डिटेल, इलाज और दवाएं लिख रहे हैं.

मुस्लिम डॉक्टर का श्रीहरि लिखा पर्चा वायरल, कहा- इससे मरीजों को जल्द मिल सकता है आराम
डॉक्टर औसफ अली सागर में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सना डेंटल क्लीनिक के संचालक हैं.

मध्य प्रदेश में सागर जिले से एक मुस्लिम डॉक्टर का हिंदी में लिखा परचा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डॉक्टर औसफ अली परचे पर हिंदी में दवाइयां लिख रहे हैं. शुरुआत में वो Rx की जगह श्री हरि लिख रहे हैं. Rx का मतलब है नीचे लिखी दवाई लीजिए. डॉक्टर का कहना है,उनका कहना है, 'हमारा काम है बीमारी ठीक करना. मरीज को दवा के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत होती है. श्री हरि लिखने से मरीजों को जल्द आराम मिल सकता है.'

डॉक्टर औसफ अली सागर में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सना डेंटल क्लीनिक के संचालक हैं. वे डेंटल सर्जन और निजी तौर पर प्रैक्टिस करते हैं. हिंदी प्रेम के चलते सागर में औसफ अली ने हिंदी में पर्चा लिखना शुरू कर दिया है. वे पर्चे पर श्री हरि लिखकर मरीज की बीमारी की डिटेल, इलाज और दवाएं लिख रहे हैं.

इसे लेकर डॉ. औसफ अली ने बताया, 'हम डॉक्टरों का काम ही है पर्चा लिखना और बीमारी ठीक करना. लेकिन कहते हैं कि मरीज को दवा के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत होती है. तो ऐसा भी हो सकता है श्री हरि उसके ईस्ट देव हों, इससे उसको जल्द आराम मिल जाए. मरीज को बीमारी और दवाई के बारे में भी जानकारी होती है. हिंदी में पर्चा लिखने से मरीज काफी खुश है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम एलोपैथिक डॉक्टर चाहते हैं कि हिंदी को भी बढ़ावा दिया जाए, इसलिए इस मकसद से मैंने यह पर्चा लिखा.

ये भी पढ़ें:-

VIDEO : मां की शिकायत करने थाने पहुंचा 3 साल का बच्चा, मंत्री ने गिफ्ट में दिए चॉकलेट और साइकिल

मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मनाई जाएगी धन्वंतरी जयंती, 23 अक्टूबर को 'विशेष पूजा': विश्वास सारंग

डेंगू मरीज की कथित रूप से प्‍लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने से मौत, अस्‍पताल सील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com