बेंगलुरू:
बढ़ते तापमान ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 150 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है और अब बेंगलुरू भी गर्मी से सुलग रहा है। रविवार को कर्नाटक की राजधानी में पारा 39.2 डिग्री रहा और 1867 से रखे जा रहे रिकॉर्ड के मुताबिक इस बार के रविवार को अब तक का सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है। सोमवार को दोपहर बारह बजे तक बेंगलुरू का तापमान 33.4 डिग्री था। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ ही दिनों में हल्की बौछारों की संभावना है लेकिन इससे तापमान के कम होने में कुछ ख़ास मदद नहीं मिलेगी। अनुमान है कि पारा 37-38 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

इस रविवार से पहले 22 मई, 1931 को शहर का सबसे गर्म दिन बताया जाता था जब बेंगलुरू का तापमान 38.9 डिग्री तक पहुंच गया था। बड़े बड़े पार्क और खुली जगह की वजह से यह शहर बाकी शहरों की तुलना में ठंडा रहता है लेकिन इस बार गर्मी ने गार्डन सिटी को भी नहीं छोड़ा।

इस रविवार से पहले 22 मई, 1931 को शहर का सबसे गर्म दिन बताया जाता था जब बेंगलुरू का तापमान 38.9 डिग्री तक पहुंच गया था। बड़े बड़े पार्क और खुली जगह की वजह से यह शहर बाकी शहरों की तुलना में ठंडा रहता है लेकिन इस बार गर्मी ने गार्डन सिटी को भी नहीं छोड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक में गर्मी, बेंगलुरू में मौसम, तेलंगाना में सूखा, आंध्र प्रदेश में गर्मी, Karnataka, Summer In Bengaluru, Drought In Telangana, Summer In Andhra Pradesh, Bengaluru