बेंगलुरु पुलिस ने इंजीनियरिंग सीट पर दाखिले से जुड़े घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) के एक कर्मचारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार केईए के अधिकारियों ने शैक्षिणक सत्र 2024-2025 के लिए इंजीनियरिंग के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के दौरान संदिग्ध तौर पर सीट आरक्षित (ब्लॉक) करने के एक घोटाले के संबंध में मल्लेश्वरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद यह मामला सामने आया.
किन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार जांच के दौरान तीन निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रबंधन से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए गए. उन्होंने कहा, ‘‘हमने केईए के एक कर्मचारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में बिचौलिए और कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों के कर्मचारी शामिल हैं.'' उन्होंने बताया कि आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया गया.
इस मामले में पुलिस ने क्या कुछ बताया
पुलिस ने बताया कि केईए की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात आदि अपराधों से संबंधित विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, जो अभ्यर्थी सीट लेना भी नहीं चाहते थे उनमें से कुछ की प्रविष्टियां कॉलेजों में दाखिले के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल की जा रही थीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं