विज्ञापन
This Article is From May 13, 2017

कर्नाटक: बैंक के 7.5 करोड़ रुपये के साथ कैश वैन सवार ग़ायब, खाली वैन मैसूर में मिली

इस वैन को कारीबस्वा नाम का ड्राइवर चला रहा था जबकि परशुराम इसका कस्टोडियन था और बसप्पा और पूवन्ना नाम के 2 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी इसमें सवार थे और ये चारो ही फिलहाल लापता हैं.

कर्नाटक: बैंक के 7.5 करोड़ रुपये के साथ कैश वैन सवार ग़ायब, खाली वैन मैसूर में मिली
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेंगलुरु: बेंगलुरु से तक़रीबन 450 किलोमीटर दूर दक्षिण कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु से गुरुवार यानी 11 मई को कैश वैन 7 करोड़ 50 लाख रुपये के नए नोटों के साथ निकली. इस कैश को बैंक के बेंगलुरु के कोरमंगला शाखा में जमा किया जाना था. लेकिन जब तयशुदा समय पर ये वैन नहीं पहुंची तो इसकी खोज शरू हुई. वैन मैसूर के पास हुनसूर ब्लॉक के कलाहल्ली गांव के पास मिली लेकिन ये खाली थी. यानी न तो कैश था और न ही उन चार कर्मचारियों में से कोई जो इस कैश लेकर निकले थे. बाहरी मैसूर के पुलिस अधीक्षक रवि डिसूज़ा ने खाली वैन की बरामदगी की पुष्टि मीडिया को की.

कैश वैन के ड्राइवर के साथ साथ उसमें मौजूद सुरक्षा कर्मियों की तादाद 4 थी और इन सभी के मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है. क्या इस लूट में इसमें सवार चारो या फिर इनमें से कुछ लोगों का हाथ है या फिर ये चार लोग किसी गैंग के हत्‍थे चढ़ गए, इसकी जांच की जा रही है.

इस वैन को कारीबस्वा नाम का ड्राइवर चला रहा था जबकि परशुराम इसका कस्टोडियन था और बसप्पा और पूवन्ना नाम के 2 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी इसमें सवार थे और ये चारो ही फिलहाल लापता हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com