विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2016

बेंगलुरु : हिरासत में मौत के एक मामले में एसएचओ सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बेंगलुरु : हिरासत में मौत के एक मामले में एसएचओ सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रतीकात्मक फोटो
बेंगलुरु: बेंगलुरु के अतिरिक्त आयुक्त विधि व्यवस्था एस हरिशेखरन ने जीवन बीमा नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सहित 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। शनिवार को सन्देहास्पद हालात में पुलिस हिरासत में हुए ओडिसा के एक 42 साल के शख्स की मौत का मामला सीआईडी को सौंप दिया गया है।

चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार
शनिवार को दोपहर में ओडिसा के रहने वाले 42 साल के महेंद्र को जीवन बीमा नगर पुलिस ने चोरी के मामले में आईपीसी की धारा 381 के तहत गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक शाम को करीब साढ़े सात बजे उसने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। उसे फौरन सीएमएच हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच सीआईडी को सौंपी
इस मामले में संदिग्धता को देखते हुए जांच सीआईडी को सौंप दी गई है। कहा जा रहा है कि पूछताछ के दौरान उसके साथ पुलिस कर्मियों ने सख्ती की जिसकी वजह से उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। सीआईडी की डीआईजी सोनिया नारंग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, हिरासत में मौत, 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड, संदिग्ध मौत, सीआईडी जांच, Bengluru, Death In Custody, 6 Policemen Suspended, CID Investigation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com