विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

बेंगलुरु : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने छात्रों से की बातचीत

बेंगलुरु : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने छात्रों से की बातचीत
बेंगलुरु में विद्यार्थियों के साथ थेरेसा मे.
  • उत्तरी तालुक के तराहुंसे गांव के स्कूल पहुंचीं
  • भारतीय वायु सेना के फ्लाई पास्ट को देखा
  • विद्यार्थियों में दिखा भारी उत्साह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: शहर के एक दिन के दौरे पर यहां पहुंची ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने एक सरकारी स्कूल में छात्रों से संवाद किया और उनके साथ भारतीय वायु सेना के फ्लाई पास्ट को देखा.

थेरेसा मे नई दिल्ली से यहां आने के तुरंत बाद वह यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर बेंगलूरु उत्तरी तालुक के तराहुंसे गांव में स्टोनहिल सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल पहुंची. वहां छात्रों से 30 मिनट के संवाद के दौरान कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय भी गईं. फ्लाई पास्ट के दौरान उन्होंने अपने इर्द-गिर्द भारत, कन्नड़ और ब्रिटेन का झंडा लिए हुए छात्रों के साथ संवाद किया.

कक्षा आठवीं की छात्रा अनुषा ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे हमारे स्कूल आईं. हर किसी को यह मौका नहीं मिलता.’’ कक्षा आठवीं के छात्र मुकेश ने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात की. हमारे स्कूल आने के लिए मैंने उनका शुक्रिया अदा किया. इस पर उन्होंने वेलकम कहा.’’ वर्ष 1942 में प्राथमिक स्कूल के तौर पर शुरू किए गए सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल का बाद के वर्षों में दर्जा बढ़ाया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे, बेंगलुरु, छात्रों से बातचीत, कर्नाटक, British PM Theresa May, Bengluru, Talk With Students, Karnataka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com