विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट PV सिंधु का मार्गदर्शन करने वाली कोच किम जी ह्युन ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट PV सिंधु का मार्गदर्शन करने वाली कोच किम जी ह्युन ने दिया इस्तीफा
PV Sindhu ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की अपनी खिताबी जीत में किम जी ह्युन के मार्गदर्शन को अहम माना था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस्तीफा ऐसे समय आया जब टोक्यो ओलिंपिक है नजदीक
निजी कारण हैं किम जी ह्युन के इस्तीफे की वजह
तीसरी कोच, जिन्होंने कार्यकाल पूरा होने के पहले पद छोड़ा
नई दिल्ली:

पीवी सिंधु (PV Sindhu)का वर्ल्ड चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतने के दौरान मार्गदर्शन करने वाली भारत की महिला एकल बैडमिंटन कोच किम जी ह्युन (Kim Ji Hyun)ने निजी कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया है.दक्षिण कोरिया की ह्युन का इस्तीफा ऐसे समय हुआ है जब टोक्यो ओलिंपिक में एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में भारत को जल्द ही उनका विकल्प ढूंढना होगा. बुसान की 45 साल की किम को अपने पति रिची मेर के पास न्यूजीलैंड जाना पड़ा जिन्हें कुछ दिन पहले ‘न्यूरो स्ट्रोक' का सामना करना पड़ा था. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने इसी साल किम को अनुबंधित किया था.उनके मार्गदर्शन में ही सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैंपियनशिप ( World Championship) में स्वर्ण पदक जीता था. पीवी सिंधु ने किम के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

पीवी सिंधु ने स्वीकार की खेल में सुधार के पीछे विदेशी कोच किम जी ह्युन की भूमिका

किम (Kim Ji Hyun) भारत की तीसरी विदेशी कोच हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया. इंडोनेशिया के जाने-माने कोच मुल्यो हेंडोयो ने भी 2017 में निजी कारणों से भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम का साथ छोड़ दिया था. वह बाद में सिंगापुर की टीम से जुड़ गए थे. हेंडोयो ने विश्व स्तर पर भारत के पुरुष एकल खिलाड़ियों की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. मलेशिया के टेन किम हर ने भी इस साल की शुरुआत में भारतीय युगल कोच के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि उनका कार्यकाल टोक्यो ओलिंपिक तक था. भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने किम के इस्तीफे की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘यह सच है, किम ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनके पति काफी बीमार हैं. विश्व चैंपियनशिप के दौरान उन्हें न्यूरो स्ट्रोक का सामना करना पड़ा. इसलिए वह वापस लौट गईं. उन्हें अपने पति की देखभाल करनी होगी क्योंकि इससे उबरने में चार से छह महीने का समय लगेगा.' किम के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए पीवी सिंधु ने कहा कि उनके पास अब किम (Kim Ji Hyun) के बिना आगे बढ़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किम को इस समय जाना पड़ा. उम्मीद करती हूं कि उनके पति जल्द ठीक हो जाएंगे.'

भारत की इस शीर्ष महिला शटलर ने कहा, ‘उनके साथ मेरे संबंध अच्छे थे और मुझे पता है कि मुझे नई शुरुआत करनी होगी लेकिन यह ऐसी चीज है जो खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होती है. मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी और मुझे यकीन है कि गोपी सर और बीएआई बाकी सभी चीजों का ख्याल रखेंगे.' सिंधु (PV Sindhu) के पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि जरूर पड़ने पर सिंधू पुरुष एकल कोच पार्ट तेइ सेंग की मदद लेंगी. उन्होंने कहा, ‘किम ने पिछले कुछ महीनों में सिंधु पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया था. वह सुबह और शाम के सत्र में उसके कौशल पर काम कर रही थी.' उन्होंने कहा, ‘किम जा रही हैं, हमें देखना होगा कि क्या उनकी जगह किसी और की सेवाएं ली जाएंगी? पुरुष एकल कोच पार्क तेइ सेंग भी मौजूद हैं जो अब उसे ट्रेनिंग दे सकते हैं. ' बीएआई को अब जल्द ही किम का विकल्प ढूंढना होगा क्योंकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है और टोक्यो ओलिंपिक खेल सिर्फ 10 महीने दूर हैं. गोपीचंद ने कहा, ‘हम उनके स्थान पर किसी और को लाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह कामचलाऊ इंतजाम होगा. हमें स्थायी हल ढूंढना होगा.'

वीडियो: पीवी सिंधु की NDTV से खास बातचीत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: