![गलत शॉट खेलने पर गुस्से से तिलमिलाए एडीएम, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; अपशब्दों का भी किया इस्तेमाल गलत शॉट खेलने पर गुस्से से तिलमिलाए एडीएम, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; अपशब्दों का भी किया इस्तेमाल](https://c.ndtvimg.com/2024-12/969qulfo_adm-viral-video_625x300_03_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
बिहार में मधेपुरा के इंदौर स्टेडियम में बैंडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम गुस्से में इतने आगबबूला हुए कि खिलाड़ियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. एडीएम साहब बस इतने पर ही नहीं माने बल्कि उन्होंने अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया. दरअसल मधेपुरा में एक वरीय अधिकारी यानी जिले एडीएम शिशिर कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से गाली-गलौज और पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया और आंखों में चोट लगते लगते बच गई. हालांकि इस घटना का वीडियो भी वहां मौजूद एक खिलाड़ी के मोबाइल में कैद हो गया.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/24v080d8_madhepura_625x300_03_December_24.jpg)
एडीएम क्यों हुए आगबबूला
यह घटना देर शाम की है, जहां जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह आवास के बगल में अवस्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैंडमिंटन कोर्ट मे कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया. काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे. लेकिन वहां इन लोगों के दवाब दिये जाने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे. इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार गुस्से मे आगबबूला हो गए.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/co8jmb1o_adm_625x300_03_December_24.jpeg)
दौड़ा-दौड़ाकर खिलाड़ियों को पीटा
एडीएम ने बैंडमिंटन की रैकेट से उस खिलाड़ी को कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं उसे बचाने गए दूसरे लड़के को भी रैकेट से पिटाई कर दी, जिससे इस दौरान उस खिलाड़ी का सिर तो फूटा ही साथ साथ हीं गले और हाथ भी जख्मी जख्मी हो गए. हालांकि इस दौरान उसकी आंखों में चोट लगते लगते बच गई. एडीएम यहीं नहीं माने, उन्होंने उस खिलाड़ी की बैंडमिंटन रैकेट तक तोड़ डाली और इस कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दे दी. इतना हीं नहीं इस दौरान वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने एडीएम को खिलाड़ियों से इस तरह की दुर्व्यवहार करने से रोकना तो दूर जख्मी खिलाड़ी का इलाज करवाना तक जरूरी नहीं समझ पाए और वहां से एडीएम साहब निकलते बने.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/mdsgp488_madhepura_625x300_03_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने क्या कुछ कहा
एडीएम को शायद यह पता नहीं चल पाया कि उनके इस कारनामे का पूरा वीडियो वहां रखे एक मोबाइल फोन में कैद हो गया है. फिलहाल पीड़ित खिलाड़ी अधिकारियों के इस कृत्य से काफी डरे और सहमे हुए हैं. जिला अधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दबी जुबान से खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अक्सर यहां आकर खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने का दवाब बनाते रहते हैं. वहीं इस मामले में एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने कैमरे पर कुछ भी बताने से परहेज करते हुए बताया कि खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किया था. इसी दौरान हल्की-फुल्की दौड़ भाग हुई, जिसमें रैकेट टूट गया था. उन्होंने इस मामले अपने सिरे से ख़ारिज कर कहा कि यह आरोप सरासर बेबुनियाद और निराधार है. लेकिन घायल खिलाड़ियों का सदर अस्पताल का मेडिकल रिपोर्ट और स्टेडीएम मे दौड़ा दौड़ा कर पीटते हुए फुटेज इस मामले की गवाही जरूर दे रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं