
भारतीय खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए ओलिंपिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गैर वरीय प्रणीत ने शनिवार देर रात खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में दूसरी सीड लेंग को 21-18, 21-13 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने वर्ल्ड नंबर-5 लोंग को 46 मिनट में पराजित किया.
Now this is huge: Sai Praneeth stuns reigning Olympic champion & 2 time World Champion Chen Long 21-18, 21-13 to storm into Final of Swiss Open.
— India_AllSports (@India_AllSports) March 16, 2019
Will take on World No. 2. Shi Yuqi on Sunday.
#SwissOpenSuper300 pic.twitter.com/s59SWfBrnQ
प्रणीत और लोंग के बीच करियर की यह तीसरी भिड़ंत थी. इससे पहले पिछले दोनों मैचों में लोंग ने प्रणीत को पराजित किया था. लोंग ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप और इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स में प्रणीत को हराया था. लेकिन अब प्रणीत ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है.
यह भी पढ़ें: एथलीट टी. इरफान ने चंद सेकेंड के अंतर के साथ हासिल किया ओलिंपिक टिकट
Pure emotion! Sai Praneeth Bhamidipati wins over Olympic Champion Chen Long #HSBCBWFbadminton pic.twitter.com/CY6oPpNcY1
— BWF (@bwfmedia) March 16, 2019
फाइनल में प्रणीत का सामना टॉप सीड चीन के शी युकी से होगा, जिनके उनका 0-1 का रिकॉर्ड है. युकी ने पिछले साल थॉमस उबर कप फाइनल्स में प्रणीत को 21-9, 15-21, 21-12 से पराजित किया था.
VIDEO: जब पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.
युकी ने एक अन्य सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनीसुका गिनटिंग को 21-9, 21-17 से मात दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं