विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2015

साउथ कोरिया में Hyundai Santa Fe का फेसलिफ्ट लॉन्च, जल्द देगा भारत में दस्तक

साउथ कोरिया में Hyundai Santa Fe का फेसलिफ्ट लॉन्च, जल्द देगा भारत में दस्तक
नई दिल्ली: Hyundai ने हाल ही में साउथ कोरिया में Santa Fe का फेसलिफ्ट लॉन्च किया है। जल्द ही भारत में भी Santa Fe का फेसलिफ्ट लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली Santa Fe में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।

नई Santa Fe में नया ग्रिल, क्रोम फॉग लाइट, नया हेडलैंप और नया LED डे टाइम रनिंग हेडलाइट लगाया गया है। Hyundai के मुताबिक नई Santa Fe में नया बंपर और टेल-लैंप भी लगाया गया है। कुल मिलाकर ये नई गाड़ी पुरानी वाली Santa Fe से कुछ खास अलग नहीं लगेगी।

Santa Fe के बाकी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में ऑप्शनल क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम विथ पार्किंग असिस्ट. स्मार्ट हाई बीम असिस्ट और डायनेमिक बेंडिंग लाइट्स (DBL) लगाए गए हैं।

जहां तक इंजन की बात है तो इस कार में 2.0-लीटर और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। एक ओर जहां 2.0-लीटर इंजन 183 बीएचपी और 401Nm की ताकत देता है तो वहीं 2.2-लीटर इंजन 199 बीएचपी और 441Nm की ताकत देता है।

बताया जा रहा है कि Hyundai की नई Santa Fe अगले साल तक भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकती है। माना जा रहा है कि Santa Fe फेसलिफ्ट की कीमत भी मौजूदा मॉडल की कीमत के आसपास ही होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुंडई, सांता फे, Hyundai, Santa Fe