दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 के दौरान ही Fiat ने ये ऐलान कर दिया था कि जल्द ही भारत में 4 नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। भारतीय ग्राहकों के बीच Linea और Punto ने पहले ही अपनी पहचान बना ली है। हाल ही में दोनों गाड़ियों के फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया गया है। साथ ही कंपनी ने Avventura को भी लॉन्च किया था, जिससे कंपनी को काफी उम्मीदें हैं।
कंपनी ने अपनी डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार किया है। आइए नज़र डालते हैं Fiat की उन तीन कारों पर जो इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी।
1. Abarth 595 Competizione
लॉन्च होने वाली गाड़ियों की फेहरिस्त में पहला नाम Abarth 500 Competizone का है। गाड़ी में IHI RHF3-P टर्बोचार्जर इंजन लगा है जो 158 बीएचपी की ताकत देता है। गाड़ी को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार का बाज़ार मे मुकाबला MINI Cooper से होगा। गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होगी।
2. Punto Evo Abarth
Fiat की नई गाड़ियों की फेहरिस्त में Punto Evo Abarth दूसरी गाड़ी होगी जो भारत में इस साल दस्तक देने को तैयार है। Punto Evo में Abarth इंजन लगाया गया है। इस कार में 1.4-लीटर मल्टी-एयर इंजन लगाया गया है जो 163 बीएचपी की ताकत देगा। ये कार भारतीय बाज़ार में हैचबैक सेगमेंट में मौजूद दूसरी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस कार के इंजन को इम्पोर्ट किया जाएगा।
3. Avventura Abarth
Fiat की Avventura कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होगी। इस कार में 1.4-लीटर T-Jet MultiAir 4- सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 133 बीएचपी की ताकत देगा। ये गाड़ी भी साल के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी।
कंपनी ने अपनी डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार किया है। आइए नज़र डालते हैं Fiat की उन तीन कारों पर जो इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी।
1. Abarth 595 Competizione
लॉन्च होने वाली गाड़ियों की फेहरिस्त में पहला नाम Abarth 500 Competizone का है। गाड़ी में IHI RHF3-P टर्बोचार्जर इंजन लगा है जो 158 बीएचपी की ताकत देता है। गाड़ी को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार का बाज़ार मे मुकाबला MINI Cooper से होगा। गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होगी।
2. Punto Evo Abarth
Fiat की नई गाड़ियों की फेहरिस्त में Punto Evo Abarth दूसरी गाड़ी होगी जो भारत में इस साल दस्तक देने को तैयार है। Punto Evo में Abarth इंजन लगाया गया है। इस कार में 1.4-लीटर मल्टी-एयर इंजन लगाया गया है जो 163 बीएचपी की ताकत देगा। ये कार भारतीय बाज़ार में हैचबैक सेगमेंट में मौजूद दूसरी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस कार के इंजन को इम्पोर्ट किया जाएगा।
3. Avventura Abarth
Fiat की Avventura कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होगी। इस कार में 1.4-लीटर T-Jet MultiAir 4- सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 133 बीएचपी की ताकत देगा। ये गाड़ी भी साल के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी।