विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

तीन नई बाइक्स के साथ तैयार है TVS, जल्द होगी लॉन्च

तीन नई बाइक्स के साथ तैयार है TVS, जल्द होगी लॉन्च
नई दिल्ली: टू-व्हीलर कंपनी TVS बाइक बाज़ार में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इसी के मद्देनज़र कंपनी इस साल के अंत तक तीन नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अगर स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो TVS ने इस सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना ली है। तीन नई बाइक्स में TVS की मशहूर बाइक Victor का नया मॉडल भी शामिल है। जानिए क्या खास है TVS की इन तीन नई बाइक्स में।

1. TVS Apache 200/250cc
इंजन: मौजूदा 180cc इंजन को 200cc और 250cc में बोर किया गया है, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड (Apache 250cc).
पावर: 38 बीएचपी, 23Nm (Apache 250cc)
अनुमानित कीमत: 90 हजार रुपये (Apache 200), 1.25 लाख रुपये (Apache 250)
बाजार में मुकाबला: KTM 200 Duke, Bajaj Pulsar 200SS, Honda CBR 250R, Kawasaki Ninja 300.

2. TVS Draken
इंजन: 250cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर: 28 बीएचपी, 23Nm
लॉन्च का समय: 2015 के अंत तक
अनुमानित कीमत: 2.50 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक
बाजार में मुकाबला: KTM RC200 Duke, KTM 200 Duke, Honda CBR 250, Kawasaki Ninja 300

3. New TVS Victor
इंजन: 125cc, सिंगल सिलिंडर
पावर: 10 बीएचपी, 11Nm
लॉन्च का समय: 2015 के दूसरी तिमाही
अनुमानित कीमत: 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक
बाजार में मुकाबला: Bajaj Discover 125cc, Honda CB Shine, Hero Glamour

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीवीएस, टीवीएस विक्टर, TVS, TVS Victor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com