विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

ये हैं जल्द लॉन्च होने वाली 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी जिनपर हैं सबकी नज़र

ये हैं जल्द लॉन्च होने वाली 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी जिनपर हैं सबकी नज़र
Maruti Suzuki Vitara
इन दिनों भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाज़ार काफी तेज़ी से अपने पांव पसार रहा है। Renault Duster और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों ने बिक्री के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ये सेगमेंट भारतीय ग्राहकों को गाड़ी में ज्यादा जगह के साथ साथ आराम, ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर इंजन परफॉर्मेंस ऑफर कर रहा है।

फीचर्स के अलावा इस सेगमेंट की गाड़ियों की कीमत भी ग्राहकों को लुभा रही है। सभी बड़ी कार कंपनियां इस सेगमेंट में जगह बनाने और नए प्रोडक्ट लाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। ज़ाहिर है ऐसे में कार ग्राहकों के पास ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होगा। हम आपको बताते हैं भारत में जल्द लॉन्च होने वाली उन 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जिनपर सबकी नज़र है।

Honda BR-V
 
Honda की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। जिसके बाद 2016 के मध्य तक Honda BR-V को लॉन्च किया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को Brio के बड़े प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और देखने में ये गाड़ी काफी हद तक Honda Mobilio से मेल खाती है। हालांकि ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16-इंच एलॉय व्हील इस गाड़ी को SUV का लुक दे रहे हैं।

भारत में जो BR-V लॉन्च होगी उसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा होगा। BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City और Mobilio MPV में करती है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT (Continuous Variable Transmission) ट्रांसमिशन लगा होगा।

Renault Duster Facelift
 

साल 2012 में लॉन्च हुई Renault Duster को खासा पंसद किया जाता है। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। Renault Duster फेसलिफ्ट में सिंगल स्लेट ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और नया एलॉय व्हील लगा होगा। गाड़ी के पिछले हिस्से में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। केबिन में MediaNAV सिस्टम के साथ मल्टीमीडिया, नैविगेशन और ब्लूटूथ लगाया जाएगा। मज़ेदार बात ये है कि Duster के फेसलिफ्ट में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) की भी सुविधा दी जाएगी। इंजन की बात की जाए तो Renault Duster Facelift में वही इंजन लगाया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किया जाता है। Renault Duster के मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर dCi डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है।


Maruti Suzuki Vitara

Maruti Suzuki जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाली Vitara देखने में iV-4 कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगी जिसकी झलक हमें 2014 पेरिस मोटर शो के दौरान देखने को मिली थी। नई Vitara को XA Alpha कॉन्सेप्ट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे हमने 2012 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देखा था। Maruti Suzuki Vitara में कंपनी 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा सकती है। हालांकि कंपनी एक 1.6-लीटर डीज़ल इंजन भी तैयार कर चुकी है और हो सकता है कि इस इंजन का इस्तेमाल Vitara में किया जाए। Maruti Suzuki Vitara के बाज़ार में आ जाने के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टक्कर और कड़ी हो जाएगी।


Jeep
 

फिएट क्रिसलर अपने Jeep ब्रांड को भारत में वापस लाने की तैयारी में लगी हुई है। कंपनी 2016 के शुरुआती महीनों में Grand Cherokee और Wrangler को लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी के वापस आने पर बाज़ार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने की उम्मीद है। इन दोनों गाड़ियों का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

Volkswagen Taigun

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Volkswagen ने भी इस सेगमेंट में एक नई गाड़ी उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन Volkswagen Taigun से मिलता जुलता होगा। Volkswagen Taigun की पहली झलक हमें 2014 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देखने को मिली थी।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com