विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

ये हैं भारत में सबसे शानदार माइलेज देने वाली तीन सेडान कारें, कीमत 8-12 लाख

ये हैं भारत में सबसे शानदार माइलेज देने वाली तीन सेडान कारें, कीमत 8-12 लाख
नई दिल्ली: भारत में सेडान सेगमेंट की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इस सेगमेंट की गाड़ियों को खरीदने से पहले ग्राहक माइलेज को जरूर ध्यान में रखते हैं। हम आपको 8 से 12 लाख रुपये के बीच की तीन ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें फीचर तो शानदार हैं ही, इनकी माइलेज भी लाजवाब है।

1. मारुति सुजुकी सियाज़



देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस मिड-साइज़्ड सेडान सेगमेंट में दो गाड़ियों को उतारा था, जिनमें बेलिनो और SX4 शामिल थीं, लेकिन दोनों गाड़ियों ने इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों की गाड़ियों के सामने कुछ खास कारोबार नहीं किया। इसलिए इस सेगमेंट में बाकी कंपनियों को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने पिछले साल सियाज़ को बाजार में उतारा, और इसने SX4 की जगह ले ली। सियाज़ पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।

सियाज में 1.4 K-Series पेट्रोल इंजन लगाया गया, जो 20.73 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देता है, वहीं डीजल वेरिएंट में 1.3 मल्टीजेट डीजल इंजन लगाया गया है, जो 89 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है। डीजल इंजन 26.21 किलोमीटर प्रति लिटर की शानदार माइलेज देता है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7 से 9.80 लाख रुपये है।

2. होंडा सिटी



शानदार माइलेज देने वाली सेडान कारों की लिस्ट में अगला नाम होंडा की सिटी का है। हालांकि यह कार पिछले 16 साल से भारतीय बाजार में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने हाल ही में इस कार का डीजल वेरिएंट बाजार में उतारा है।

सिटी में 1498 सीसी, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व डीजल इंजन लगा है, जो 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 8.37 लाख रुपये से शुरू होकर 10.99 लाख रुपये तक जाती है, और इसकी माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लिटर है।

3. फोर्ड फिएस्टा



इस फेहरिस्त में अगला नाम फोर्ड फिएस्टा का है। फोर्ड ने इस कार में 1.5 लिटर, 4-सिलिंडर Duratorq TDCi लगाया है, जो 90 बीएचपी और 204Nm की ताकत देता है। इस कार को जून, 2014 में एक नया रूप दिया गया था। फोर्ड दावा करता है कि गाड़ी में लगा 1.5 लिटर डीजल इंजन 25.1 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देता है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 10.18 लाख रुपये तक है।

आपको बता दें कि सेडान सेगमेंट की सिर्फ यही तीन कारें ऐसी नहीं हैं, जो अच्छी माइलेज देती हैं। इस लिस्ट में ह्युंडै वर्ना, निसान सनी, रेनो स्काला, फॉक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और फिएट की लीनिया भी शामिल हैं।

ह्युंडै वर्ना के साथ 4 इंजन का ऑप्शन है, जिसमें 1.4-लिटर डीजल इंजन करीब 23.5 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देता है। निसान की सनी और स्काला में भी 1.5-लिटर K9K टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो 21.64 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देता है। इसके बाद फॉक्सवैगन की वेंटो और स्कोडा की रैपिड का नंबर आता है। दोनों ही गाड़ियों में 1.6-लिटर TDI इंजन लगाया गया है, जो करीब 20.5 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देता है। वहीं फिएट की लीनिया में 1.3-लिटर मल्टीजेट इंजन लगाया गया है, जो 20.4 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com