विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

बिकने वाली है हॉलीवुड फिल्म '...एक्स्ट्रॉर्डिनरी जेंटलमेन' की यह खास छह पहिया कार

बिकने वाली है हॉलीवुड फिल्म '...एक्स्ट्रॉर्डिनरी जेंटलमेन' की यह खास छह पहिया कार
नई दिल्ली: जिन लोगों शॉन कॉनरी और नसीरुद्दीन शाह की हॉलीवुड फिल्म 'द लीग ऑफ एक्स्ट्रॉर्डिनरी जेंटलमेन' देखी हैं, उन्हें छह पहियों वाली उनकी नॉटिलस कार जरूर याद होगी। वह कार अब बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इस फिल्म के बाद इस कार को प्रॉप स्टोर के फाउंडर स्टीफन लेन ने खरीद लिया था और अब अंतरराष्ट्रीय निलामीकर्ता कॉएज़ 11 जुलाई को यह कार नीलाम करने जा रहे हैं।

इस कार का डिजाइन प्रॉडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर कैरोल स्पायर ने तैयार किया था। 22 फीट लंबी इस कार में आगे दो और पीछे एक ऐक्सल लगा हुआ है। पूरी फिल्म में यह कार आराम से चलती हुई नजर आई थी।

इस कार में रोवर वी8 इंजन लगा हुआ है। इसके चेसिस को आइवरी कलर के फाइबरग्लास शेल से ढंका गाया है, जो इस कार को एक राजसी लुक देता है। इस कार के लुक में आपको हिंदू देवता गणेश की छाप नजर आएगी।

इस कार की हर चीज में आपको कुछ न कुछ अलग नजर आएगा। इसका इंटीरियर भी बेहद शानदार दिखता है। हालांकि कई लोगों ने इसे किसी भी मूवी में इस्तेमाल सबसे बदसूरत कार भी कहा था। फिर भी, एक ही चीज सबको पसंद हो, ऐसा तो संभव भी नहीं है।

वहीं इस कार के मौजूदा मालिक कहते हैं, 'फिल्म 'द लीग ऑफ एक्स्ट्रॉर्डिनरी जेंटलमेन' में दिखी यह कार मुझे बेहद पसंद आई और मैंने फिल्म कंपनी से इसे खरीद लिया। मैं इसे एस्सेन ले गया, लॉड मेयर के शो पर चलाया और अब मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं इसे किसी दूसरे के सुपुर्द कर उसे इसका आनंद लेने दूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द लीग ऑफ एक्स्ट्रॉर्डिनरी जेंटलमेन, नॉटिलस, नसीरुद्दीन शाह, शॉन कॉनरी, छह पहियों वाली कार, Nautilus, Nautilus Car, The League Of Extraordinary Gentlemen