Symbolic Image
Tata की नई कार Zica लॉन्च के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि Tata Zica को जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस बीच खबर ये है कि Tata ने अपनी हैचबैक Indica Vista और Tata Manza सेडान का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। अब ये दोनों कारें बाज़ार में उपलब्ध नहीं होंगी।
साल 1998 में जब Tata Indica लॉन्च हुई थी तब इस गाड़ी को लोगों ने खासा पसंद किया था। बाद में कंपनी इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट को लेकर आई जिसमें 89 बीएचपी का इंजन लगा था। इस कार को Indica Vista नाम दिया गया था। बाज़ार में इस कार ने Vista नाम से खूब सुर्खियां बटोरी। Tata Indica के कई जेनेरेशन बाज़ार में उतारे गए।
वहीं, सेडान सेगमेंट में कंपनी ने Manza के साथ इंट्री की थी। Manza अपने सेगमेंट की वैसी कार थी जिसमें काफी जगह थी और फीचर के मामले में भी ये अपने मुकाबले की गाड़ियों से कहीं आगे थी।
लेकिन बाज़ार में मौजूद Honda City, Toyota Etios और Volkswagen Vento जैसी गाड़ियों के सामने Tata Manza पिछड़ती चली गई। 2015 में Vista और Manza की बिक्री काफी गिर गई जिसके बाद कंपनी ने इन दोनों ही गाड़ियों को बंद करने का फैसला किया है।
अब जल्द ही Tata Zest बाज़ार में दस्तक देने वाली है जिसको लेकर कंपनी खासा उत्साहित है। Tata पहली बार हैचबैक सेगमेंट में आ रही है। Tata Zica का बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Hyundai Grand i10 और Hyundai i10 से होगा।
साल 1998 में जब Tata Indica लॉन्च हुई थी तब इस गाड़ी को लोगों ने खासा पसंद किया था। बाद में कंपनी इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट को लेकर आई जिसमें 89 बीएचपी का इंजन लगा था। इस कार को Indica Vista नाम दिया गया था। बाज़ार में इस कार ने Vista नाम से खूब सुर्खियां बटोरी। Tata Indica के कई जेनेरेशन बाज़ार में उतारे गए।
वहीं, सेडान सेगमेंट में कंपनी ने Manza के साथ इंट्री की थी। Manza अपने सेगमेंट की वैसी कार थी जिसमें काफी जगह थी और फीचर के मामले में भी ये अपने मुकाबले की गाड़ियों से कहीं आगे थी।
लेकिन बाज़ार में मौजूद Honda City, Toyota Etios और Volkswagen Vento जैसी गाड़ियों के सामने Tata Manza पिछड़ती चली गई। 2015 में Vista और Manza की बिक्री काफी गिर गई जिसके बाद कंपनी ने इन दोनों ही गाड़ियों को बंद करने का फैसला किया है।
अब जल्द ही Tata Zest बाज़ार में दस्तक देने वाली है जिसको लेकर कंपनी खासा उत्साहित है। Tata पहली बार हैचबैक सेगमेंट में आ रही है। Tata Zica का बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Hyundai Grand i10 और Hyundai i10 से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Motors, Tata Zica, Tata Indica Vista, Tata Vista, Tata Manza, टाटा मोटर्स, टाटा जीका, टाटा इंडिका विस्टा, टाटा विस्टा, टाटा मान्जा, टाटा जीका रिव्यू