Suzuki Gixxer
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी बाइक Gixxer को अब डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी उतारने का फैसला किया है। जैसा कि हम जानते हैं कि सुज़ुकी की ये बाइक GSX-R सीरीज़ की तरह ही दिखती है और भारत में इस बाइक को खासा पसंद भी किया जा रहा है।
Gixxer अब Metallic Triton Blue/Pearl Mirage White (BAQ) और Candy Antares Red/Glass Sparkle Black (APS), दो नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। ये दोनों रंग सुज़ुकी के पारंपरिक रेसिंग बाइक्स के रंग हैं। साथ ही बाइक में नए ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं।
कंपनी के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिंडेट अतुल गुप्ता ने कहा, 'Gixxer सुज़ुकी की एक सफल बाइक है। ये बाइक अपने पावर, स्टाइलिंग और हैंडलिंग की वजह से खासा पसंद की जा रही है। इसीलिए हमने अपने ग्राहकों को और वेरायटी देने का फैसला किया है, जो ग्राहकों का ध्यान इस बाइक की ओर आकर्षित करेगी।'
डुअल-टोन कलर ऑप्शन के अलावा ये बाइक मोनोटोन कलर्स में भी उपलब्ध होगी। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 77,166 रुपये रखी गई है।
Gixxer अब Metallic Triton Blue/Pearl Mirage White (BAQ) और Candy Antares Red/Glass Sparkle Black (APS), दो नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। ये दोनों रंग सुज़ुकी के पारंपरिक रेसिंग बाइक्स के रंग हैं। साथ ही बाइक में नए ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं।
कंपनी के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिंडेट अतुल गुप्ता ने कहा, 'Gixxer सुज़ुकी की एक सफल बाइक है। ये बाइक अपने पावर, स्टाइलिंग और हैंडलिंग की वजह से खासा पसंद की जा रही है। इसीलिए हमने अपने ग्राहकों को और वेरायटी देने का फैसला किया है, जो ग्राहकों का ध्यान इस बाइक की ओर आकर्षित करेगी।'
डुअल-टोन कलर ऑप्शन के अलावा ये बाइक मोनोटोन कलर्स में भी उपलब्ध होगी। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 77,166 रुपये रखी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं